Cold Waves in Rajasthan: जयपुर, Cold Waves in Rajasthan: राजस्थान में कोरोना महामारी के साथ सर्दी की मार ने भी जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. राजधानी जयपुर पिछले 2 दिनों से घने कोहरे की चादर ओढ़े हुए है. बढ़ती ठंड और कोहरे के चलते वाहन चालकों को दिन में भी लाइट जलाकर यात्रा करनी […]
जयपुर, Cold Waves in Rajasthan: राजस्थान में कोरोना महामारी के साथ सर्दी की मार ने भी जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. राजधानी जयपुर पिछले 2 दिनों से घने कोहरे की चादर ओढ़े हुए है. बढ़ती ठंड और कोहरे के चलते वाहन चालकों को दिन में भी लाइट जलाकर यात्रा करनी पड़ रही है. राज्य के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान में 5 से 6 डिग्री की कमी देखने को मिल रही है.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) January 7, 2022
राजस्थान में जहाँ एक ओर बढ़ती ठंड की मार है तो वहीं दूसरी ओर राज्य के अधिकतम हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो रही है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को राज्य के जयपुर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, नागौर, चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, दौसा व भरतपुर के लिए भारी बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक इन इलाकों में तेज बारिश और ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है.
मौसम विभाग ने राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर, पाली, राजसमंद, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, बूंदी, कोटा, झालवाड़, बारां, सवाईमाधोपुर, धौलपुर व करौली जैसे जिलों के लिए भारी बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट भी जारी किया है.