Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sunny Leone Trolled : गोद ली हुई बेटी निशा को लेकर ट्रोल हुईं सनी, पति ने दिया करारा जवाब

Sunny Leone Trolled : गोद ली हुई बेटी निशा को लेकर ट्रोल हुईं सनी, पति ने दिया करारा जवाब

मुंबई. Sunny Leone Trolled- बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन इस समय 3 बच्चों की मां हैं। सनी के दो बेटे आशीर और नूह हैं जिनका जन्म 2018 में सरोगेसी के जरिए हुआ था। सनी की एक बेटी निशा है जिसे सनी ने अपने बेटों के जन्म से एक साल पहले गोद लिया था। सनी और डेनियल […]

Advertisement
Sunny Leone Trolled :  गोद ली हुई बेटी निशा को लेकर ट्रोल हुईं सनी, पति ने दिया करारा जवाब
  • January 7, 2022 2:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई. Sunny Leone Trolled- बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन इस समय 3 बच्चों की मां हैं। सनी के दो बेटे आशीर और नूह हैं जिनका जन्म 2018 में सरोगेसी के जरिए हुआ था। सनी की एक बेटी निशा है जिसे सनी ने अपने बेटों के जन्म से एक साल पहले गोद लिया था। सनी और डेनियल दोनों अपने बच्चों से प्यार करते हैं। यह कपल अपने बच्चों के साथ पब्लिक प्लेस पर स्पॉट किया जाता है। हालांकि बात कुछ दिन पहले की है लेकिन उस वक्त का एक वीडियो वायरल हुआ था. उस वीडियो में सनी लियोन ने अपने बेटों आशेर और नूह का हाथ पकड़ रखा था, जबकि बेटी निशा खुद सीढ़ियों से नीचे आ रही थी.

सनी ने उस दौरान अपनी बेटी का हाथ नहीं पकड़ा था

सनी ने उस दौरान अपनी बेटी का हाथ नहीं पकड़ा था। यह देख यूजर्स सनी को डांटने लगे। इस बीच कुछ यूजर्स ने कहा, ‘सनी ने निशा को सिर्फ पब्लिसिटी के लिए गोद लिया था। कुछ ने कहा, ‘जब वह चली जाती है, तो वह दोनों बेटों का हाथ पकड़ती है, लेकिन बेटी का नहीं।’ अब जब सनी लियोन ट्रोल हो रही हैं तो उनके पति डेनियल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक डेनियल ने अपनी पत्नी को बचाते हुए कहा, ‘यह सब बकवास है। मैं इसके बारे में बात भी नहीं करना चाहता। मुझे परवाह नहीं है कि लोग क्या सोचते हैं। मेरे बेटे 3 साल के हैं और दोनों जंगलों की तरह इधर-उधर भागते हैं। जबकि मेरी बेटी 6 साल की है और वह चलना जानती है।’

डेनियल ने उन लोगों को भी लताड़ा जिन्होंने कहा कि सनी बेटी निशा के साथ ठीक से व्यवहार नहीं करती। डेनियल कहते हैं, ‘बेटी निशा अपने घर की राजकुमारी है और यह बहुत बकवास है कि लोगों की ऐसी मानसिकता होती है। सनी लियोन और उनके पति डेनियल वेबर ने निशा को लातूर (महाराष्ट्र) के एक अनाथालय से गोद लिया था। उस समय निशा केवल 21 महीने की थी और अगले साल सनी और डेनियल निशा को गोद लेने के बाद सरोगेसी के जरिए दो बेटों के माता-पिता बने।

SC on NEET Counselling : सुप्रीम कोर्ट से रेजिडेंट डॉक्टरर्स को बड़ी राहत, मौजूदा कोटा के साथ NEET-PG मेडिकल काउंसलिंग की दी अनुमति

India Corona Update : देश में कोरोना का कहर, 1.17 लाख नये मामले, अकेले महाराष्ट्र में 36 हजार केस

Tags

Advertisement