Congress MP Manish tiwari on PM Security breach: नई दिल्ली. Congress MP Manish tiwari on PM Security breach: बुधवार को पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी का काफिला रोके जाने के बाद सियासत काफी तेज़ हो गई है. इस मामले में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है. भाजपा शुरू से ही इस मामले को लेकर […]
नई दिल्ली. Congress MP Manish tiwari on PM Security breach: बुधवार को पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी का काफिला रोके जाने के बाद सियासत काफी तेज़ हो गई है. इस मामले में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है. भाजपा शुरू से ही इस मामले को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है. अब कांग्रेस मंत्री मनीष तिवारी ने भी अपने ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम की सुरक्षा कोई राजनीतिक फुटबॉल नहीं है.
I have been carefully watching the unfolding controversy about @PMOIndia ‘s trip to Punjab Yesterday. I did not want to give a knee jerk off the cuff anodyne reaction. What happened yesterday was most unfortunate, it should not have happened. @PMOIndia ‘s security is governed 1/1
— Manish Tewari (@ManishTewari) January 6, 2022
बीते दिन फ़िरोज़पुर में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के लिए भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार को दोषी ठहराया है. अब इस पर कई कांग्रेस नेता पंजाब की चन्नी सरकार के बचाव में आ गए हैं लेकिन पंजाब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर अपने ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम की सुरक्षा कोई राजनीतिक फुटबॉल नहीं है, यह बेहद संवेदनशील मुद्दा है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए एक कानून भी बना है, जिसका नाम SPG एक्ट है, जिसके तहत देश के पीएम और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है.अगर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में वाकई कोई चूक हुई है तो इसकी जांच हाईकोर्ट के वर्तमान जज द्वारा तत्काल की जानी चाहिए. इस मामले में जो भी जिम्मेदार हैं, उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.