Pm modi stoped by people पंजाब। Pm modi stoped by people प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज पंजाब के फिरोजपुर में रैली होनी थी, लेकिन आखिरी समय पर इस कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा. दरअसल हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से 30 किलोमीटर दूर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला फ्लाईओवर में पंहुचा तो वहां कुछ प्रदर्शनकारियों […]
पंजाब। Pm modi stoped by people प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज पंजाब के फिरोजपुर में रैली होनी थी, लेकिन आखिरी समय पर इस कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा. दरअसल हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से 30 किलोमीटर दूर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला फ्लाईओवर में पंहुचा तो वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ते को जाम कर दिया और काफिले को आगे नहीं बढ़ने दिया। पहले इसके रैली के रद्द होने की वजह बारिश को बताया जा रहा था लेकिन अब इसके पीछे सुरक्षा कारणों में चूक बताया जा रहा है.
गृह मंत्रालय की ओर से इस विषय में पंजाब सरकार से जवाब मांगा है साथ ही बीजेपी ने पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी से इस्तीफे की मांग की है. गृह मंत्रालय ने बताया कि पीएम सुबह बठिंडा पहुंचे थे, जिसके बाद उन्हें हेलीकाप्टर के जरिए हुसैनीवाला के लिए निकलना था, लेकिन पहले मौसम खराब होने को वजह से उन्हें 20 मिनट रुकना पड़ा. बाद में उन्हें सड़क मार्ग में भेजने का फैसला किया गया, जिसकी जानकारी पंजाब के डीजीपी को पहले ही बता दी गई थी. लेकिन पंजाब सरकार और पुलिस ने इस विषय में सुरक्षा के इंतजाम पर ध्यान नहीं दिया और पीएम को 20 मिनट तक फ्लाईओवर में रुकना पड़ा.वहीँ इस मामलें पर बीजेपी से अश्विनी शर्मा ने कहा कि प्रधानम्नत्री नरेंद्र मोदी पंजाब की जनता को पैकेज देना चाहते थे, लेकिन उन्हें ऐसा करने से पंजाब सरकार ने रोका और सुरक्षा इंतजाम पर ध्यान नहीं दिया।