नई दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटे में 37,379 नए मामले के साथ 124 मौतें हुई। 117 दिनों में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 12,160 नए मामले, पश्चिम बंगाल में 6,078, दिल्ली में 4,099 नए मामले सामने आए। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में रोजाना 1 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ […]
नई दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटे में 37,379 नए मामले के साथ 124 मौतें हुई। 117 दिनों में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 12,160 नए मामले, पश्चिम बंगाल में 6,078, दिल्ली में 4,099 नए मामले सामने आए। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में रोजाना 1 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। बता दें कि 11,007 नए लोग ठीक, 26,248 एक्टिव मामलों में हुई है। सोमवार को कोरोना के 33750 मामले सामने आए थे। जबकि नये कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या बढ़कर 1892 हो गई है. सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में 568 और दिल्ली में 382 केस हैं.
देश में अब तक कोरोनावायरस से कुल 4,82,017 लोगों की मौत हो चुकी है। 24 घंटे में एक्टिव कोविड -19 में 26,248 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दैनिक पॉजिवीटी दर 3.24% दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक पॉजिवीटी दर 2.05% दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,43,06,414 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.38% दर्ज की गई।
टीकाकरण अभियान के पहले दिन रात 8 बजे तक 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के 41 लाख से अधिक बच्चों को कोविड वैक्सीन की खुराक दी गई । देश में कोविड वैक्सीन की खुराक 146.61 करोड़ लोंगो को दी जा चुकी है, जिसमें 98 लाख से अधिक शॉट्स सोमवार को रात 10.15 बजे तक दिए गए।
इसके अलावा, सरकार के आंकड़ों के अनुसार, ओमिक्रॉन वायरस ने अब तक देश में 1,892 लोगों को संक्रमित किया है। 1,892 कोविड मरीजों में से 766 को छुट्टी दे दी गई है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक ओमिक्रॉन मामले 568 मामले दर्ज किए गए हैं, इसके बाद दिल्ली (382), केरल (185), गुजरात (152), तमिलनाडु (121) और राजस्थान (174) का स्थान है।