Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • MP: उम्र कैद की सजा सुनते ही जान देने की कोशिश, आरोपी ने जज के सामने कीटनाशक पीया

MP: उम्र कैद की सजा सुनते ही जान देने की कोशिश, आरोपी ने जज के सामने कीटनाशक पीया

Attempt to Suicide   मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के कटनी में चौकाने वाला मामला सामने आया है. जब जज ने एक आरोपी को आजीवन कारावास का सजा सुनाया तो उसने फ़ौरन कीटनाशक का दवा खाकर ख़ुदकुशी करने की कोशिश की. आरोपी कोर्ट में पेश होने से पहले नॉर्मल था. कोर्ट में पिया कीटनाशक दवा आरोपी बसंत […]

Advertisement
MP: उम्र कैद की सजा सुनते ही जान देने की कोशिश, आरोपी ने जज के सामने कीटनाशक पीया
  • December 31, 2021 5:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Attempt to Suicide  

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के कटनी में चौकाने वाला मामला सामने आया है. जब जज ने एक आरोपी को आजीवन कारावास का सजा सुनाया तो उसने फ़ौरन कीटनाशक का दवा खाकर ख़ुदकुशी करने की कोशिश की. आरोपी कोर्ट में पेश होने से पहले नॉर्मल था.

कोर्ट में पिया कीटनाशक दवा

आरोपी बसंत कुशवाहा पर 2016 में एक नाबालिग के साथ रेप कर हत्या करने का आरोप लगा था. आरोपी को कुठला थाने की पुलिस ने गिफ्तार कर लिया था. मामले की पेशी लगातार कोर्ट में चल रही थी. इस मामले पर अंतिम फैसला के लिए जब बसंत कुशवाहा अपने घर से कोर्ट पहुंचा था तब तक वो सही था. लेकिन जब जज ने रेप और हत्या के मामले में 302 के तहत उम्रकैद की सजा सुनाई तब उसने जेब मे रखी कीटनाशक को पी लिया। आनन-फानन में बसंत को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. फ़िलहाल अस्पताल में आरोपी का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें :- 

Omicron in India: अगर कोरोना के कारण शादी रद्द हुई तो वापस मिलेंगे 10 लाख रूपए

IT Raids at House of Pushpraj Jain Pumpi: कन्नौज के इत्र व्यापारी पुष्पराज जैन के घर इनकम टैक्स ने की छापेमारी, पीयूष जैन के घर मिले थे सुराग

 

Advertisement