Advertisement

NEET Counselling 2021: नीट यूजी काउंसिलिंग पर एमसीसी का नोटिस जारी

NEET Counselling 2021 नई दिल्ली.  NEET Counselling 2021 मेडिकल कॉउंसलिंग कमेटी ने NEET- PG 2021 काउंसिलिंग को लेकर एक नया नोटिस जारी किया है. कमेटी ने NRI का दावा करने वाले उम्मीदवारों के लिए जरुरी नोटिस जारी किया है. ऐसे उमीदवार जो अपनी नागरिकता को भारतीय के बदले NRI कराना चाहते है, वे अपना आवेदन […]

Advertisement
NEET Counselling 2021: नीट यूजी काउंसिलिंग पर एमसीसी का नोटिस जारी
  • December 30, 2021 6:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

NEET Counselling 2021

नई दिल्ली.  NEET Counselling 2021 मेडिकल कॉउंसलिंग कमेटी ने NEET- PG 2021 काउंसिलिंग को लेकर एक नया नोटिस जारी किया है. कमेटी ने NRI का दावा करने वाले उम्मीदवारों के लिए जरुरी नोटिस जारी किया है. ऐसे उमीदवार जो अपनी नागरिकता को भारतीय के बदले NRI कराना चाहते है, वे अपना आवेदन ug.nri.mcc@gmail.com पर सभी दस्तावेज को जोड़कर भेज सकते है. बता दें उम्मीदवार 02 जनवरी 2022 तक ही NRI क्लेम के लिए आवेदन कर पाएंगे। इस तिथि के बाद भेजे गए किसी भी ई-मेल पर विचार नहीं किया जाएगा।

NRI में परिवर्तित होने के बाद उम्मीदवार को किसी भी प्रकार का कोटा या आरक्षण लाभ प्राप्त नहीं होगा। उन्हें सभी राउंड में NRI के समान महत्व दिया जाएगा। उम्मीदवारों को ईमेल में जरुरी दस्तावेज के साथ-साथ एक अंडरटेकिंग भी मेल करनी होगी, जिसमें उन्हें यह बताना होगा कि वे भारतीय से NRI में परिवर्तन के लिए आवेदन कर रहे हैं और उन्होंने NEET UG 2021 परीक्षा पास की है. इसके अलावा मेल में यह भी लिखना होगा कि वे NEET Counselling 2021 के पात्र है.

ये डॉक्‍यूमेंट्स होंगे जरूरी

स्‍पॉन्‍सरर का पासपोर्ट या वीज़ा
अदालत के आदेश के अनुसार उम्मीदवार के साथ NRI का संबंध
स्‍पॉन्‍सरर से हलफनामा कि वह नोटरीकृत उम्मीदवार के पूरे कोर्स की फीस अदा करेगा.
स्‍पॉन्‍सरर का एंबेसी सर्टिफिकेट
उम्मीदवार का नीट स्कोर कार्ड

ये भी पढ़ें :-

Mukesh Ambani Succession Plan : बदल सकता है रिलायंस इंडस्ट्रीज का उत्तराधिकारी, जानें कौन कर सकता है नेतृत्व

Schools Closed Till VIII : आठवीं तक के स्‍कूल बंद, 14 जनवरी तक रहेगी छुट्टी

 

Advertisement