South Africa : साउथ अफ्रीका सेंचुरियन में चल रहे भारत-साउथ अफ्रीका ( India-Africa) के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी Mohammad Shami ने अपनी कहर ढहाती गेंदबाजी से मेज़बान साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ कर रख दी, और पूरी टीम 197 रन बना कर आउट हो गई। सेंचुरियन में शमी ने […]
सेंचुरियन में चल रहे भारत-साउथ अफ्रीका ( India-Africa) के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी Mohammad Shami ने अपनी कहर ढहाती गेंदबाजी से मेज़बान साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ कर रख दी, और पूरी टीम 197 रन बना कर आउट हो गई।
सेंचुरियन में शमी ने पहले टेस्ट के तीसरे दिन 5 विकेट लेकर अपनी 200 विकेट पूरे किये। ऐसा करने वाले मोहम्मद शमी भारतीय तेज़ गेंदबाजी के इतिहास में पांचवे गेंदबाज बन गए। इस से पहले कपिल देव, श्रीनाथ, जहीर खान, ओर इशांत शर्मा शामिल हैं, बताते चलें कि, भारत की पहली पारी सेंचुरियन टेस्ट में 327 पर खत्म हो गई थी।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने अपनी ट्वीट पर मोहम्मद शमी को बंगाल का सुलतान कह कर शाबाशी दी, उन्होंने कहा कि, देख कर मज़ा आ गया, बिरयानी,दो दिन के बाद,भगवान तुम्हारी हिफाज़त करे।
Shabash Sultan of Bengal @MdShami11. Dekh ke maza aah gaya. Biryani. Doh din ke baad. Mehnat ka Phal. God bless. #SAvIND #Shami #Shami200 pic.twitter.com/QGZ41g4bD7
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) December 28, 2021
सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन शमी की कहर ढहाती गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ बेजान नज़र आए, ऐसा इसलिए, क्योंकि मोहम्मद शमी की गेंदबाज़ी में अतिरिक्त उछाल और रिवर्स स्विंग के आगे अफ्रीकी बल्लेबाज़ सस्ते में सिमटते चले गए। मजबूत कंधो और तेज इरादों को लिए मोहम्मद शमी ने पहली पारी में 5 विकेट लेकर अपने 200 विकेट भी पूरे किए।
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने अपना 200 वा शिकार साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ कांगिसो रबाडा को आउट करके बनाया। बताते चले कि, मोहम्मद शमी ने अपना पहला शिकार साल 2013 में वेस्ट इंडीज के कायरन पॉवेल को बनाया था।