Ind Vs Sa 1st Test नई दिल्ली . Ind Vs Sa 1st Test भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है. आज मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया 327 रन बनाकर सिमट गई है. तीसरे दिन में भारत ने केवल स्कोरबोर्ड पर 55 […]
Ind Vs Sa 1st Test
नई दिल्ली . Ind Vs Sa 1st Test भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है. आज मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया 327 रन बनाकर सिमट गई है. तीसरे दिन में भारत ने केवल स्कोरबोर्ड पर 55 रन जोड़े और 7 विकेट गवाए। टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल ने शानदार शतकीय पारी खेली, वही मयंक अग्रवाल ने 60 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए लुंगी एनगिडी और कगिसो रबाडा ने टीम के लिए अहम विकेट चटकाए। लुंगी एनगिडी ने टीम के लिए 6 विकेट चटकाए जबकि कगिसो रबाडा ने 3 विकेट चटकाए।
Innings Break!#TeamIndia lose 7 wickets in the morning session and are all out for 327 in the first innings of the 1st Test.
Scorecard – https://t.co/eoM8MqSQgO #SAvIND pic.twitter.com/1NVXu6dqsR
— BCCI (@BCCI) December 28, 2021
अफ्रीकी गेंदबाज़ो का तीसरे दिन शानदार प्रदर्शन
बता दें सेंचुरियन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहले दिन टीम इंडिया ने 3 विकेट खोहकर 272 रन स्कोरबोर्ड पर दर्ज किए. आज तीसरे दिन टीम इंडिया साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आई. टीम ने पहले ही 1 घण्टे में अपने बहुमूल्य 6 विकेट गवा दिए थे.