Election Commission Meeting नई दिल्ली: 2022 Upcoming Election पांच राज्यों में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चुनावी प्राचार प्रसार तेजी से किया जा रहा है. जो कि ये खतरे का संकेत है क्योंकि आयदिन ओमिक्रॉन के मामले बढ़ते जा रहे है. और प्राचार प्रसार में जुटे लोग कोविड प्रोटोकोल का उल्लंघन कर […]
नई दिल्ली: 2022 Upcoming Election पांच राज्यों में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चुनावी प्राचार प्रसार तेजी से किया जा रहा है. जो कि ये खतरे का संकेत है क्योंकि आयदिन ओमिक्रॉन के मामले बढ़ते जा रहे है. और प्राचार प्रसार में जुटे लोग कोविड प्रोटोकोल का उल्लंघन कर रहे है. इसे लेकर आज चुनाव आयोग स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ बैठक करने वाले है.
इस बैठक में चुनाव आयोग और स्वास्थ्य मंत्रालय के कुछ अफसर मौजूद रहेंगे. इस मीटिंग में मुख्य रूप से चुनावी रैलियों को रोकने की बात हो सकती है. पांच राज्यों होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कोरोना की हालात पर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि केंद्रीय चुनाव आयोग ये जानना चाहेगा कि अगर कोरोना के खतरे की बीच ही अगर चुनाव संपन्न कराया जाता है तो कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को फैलाने से कैसे रोका जा सकता है. केंद्रीय चुनाव आयोग ओमिक्रॉन से संबंधित सारी जानकारियों को जानना चाहता है जैसे ओमिक्रॉन के खतरे, और इससे बचने के उपाय क्या है.
आपको बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर और उत्तर प्रदेश राज्यों में होना है. उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा इन 4 राज्यों में विधान सभा चुनाव मार्च तक खत्म हो जाएगा. जबकि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया 14 मई से पहले खत्म होगी.