IND vs SA Test Series : इंडिया बनाम अफ्रीका टेस्ट श्रृंखला India vs South Africa भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर कोहराम मचाया वहीं उनके सामने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज जूझते नजर आये. पहले दिन खेल खत्म होने तक इंडिया […]
India vs South Africa भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर कोहराम मचाया वहीं उनके सामने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज जूझते नजर आये.
भारतीय बल्लेबाजों ने सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए. उपकप्तान केएल राहुल ( K L Rahul ) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 122 रन बनाए. साथ ही राहुल पूरे दिन क्रीज पर डटे रहे. वहीं उनके साथ पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी नाबाद 40 रनों के साथ क्रीज पर पांव जमाए हुए हैं. साउथ अफ्रीका की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए लुंगी नगिडि ( LungiNgidi ) ने तीनों विकेट चटकाए.
बताया जा रहा है कि टीम इण्डिया ने साउथ अफ्रीका में आजतक कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में भारत की पूरी कोशिश बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त लेने बनाने की होगी. हालांकि साउथ अफ्रीका ने सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में अब तक 26 टेस्ट मैचों में 21 पर जीत दर्ज की है. 2 मैच ड्रा रहे हैं. मात्र दो मैचों में उस शिकस्त झेलनी पड़ी है. फिलहाल देखना यह दिलचस्प होगा की क्या साउथ अफ्रीका अपने रिकॉर्ड बरकरार रखने में सक्षम हो पाती है या हिन्दुस्तान उसके अरमानों पर पानी फेरने में कामयाब होगा