नई दिल्ली. अपने फर्स्ट डेट को लेकर लोग काफी नर्वस और एक्साइटेड रहते है जिसकी वजह से उन्हें समझ नहीं आता कि वो क्या करें? और क्या न करें? तो बिलकुल परेशान होने की जरुरत नहीं है. हम आपको बताएंगे की आप अपनी पहली डेट को कैसे यादगार बना सकते हैं ?
1. इन बातों का रखे ध्यान:
लोग अपने फर्स्ट डेट को लेकर ओवर एक्साइटेड होते है इस चक्कर में अपने पार्टनर से उनकी एक्सपेक्टेशन हाई होती है. ऐसा बिलकुल न करें क्यों कि ये आपके डेट के लिए सही नहीं है. अपनी सोच सामने वाले पर न थोपे, अपने पार्टनर को ज्यादा सुनने की कोशिश करें ताकि एक दूसरे को समझ सकें अगर कुछ बात बुरी भी लगे तो बिलकुल रियेक्ट न करें स्माईल करते हुए रिप्लाई करें.
- रियलिटी चेक बिल्कुल न करें की ‘आपने ऐसे बोला था ये वो ऐसा’ बिलकुल न करें
- अच्छे से तैयार हो कर जाए, ग्लैमरस और एट्रेक्टिव दिंखे
- जगह ऐसी चुनें जहां आप कन्फर्टेबल महसूस कर सकें
2. फर्स्ट डेट पर क्या-क्या करें:
- चेहरे पर स्माइल रखें
- बात करते समय बैलेंस्ड बनाये रखें ये नहीं की नॉन स्टॉप बातें करे. एक दूसरे को सूने और समझे
- बिलकुल पॉजिटिव रहे कोई भी ऑफिस या घर की बातें न करें जिसे आपको टेंशन होती हो
- बात करते वक़्त आई कांटेक्ट बनाये रखें
- इस पूरे मोमेंट को फुल एन्जॉय करें, कोई फालतू बात न सोचें