Advertisement

OMICRON; हिमाचल-प्रदेश में मिला पहला ओमिक्रॉन का मामला

OMICRON entry in himanchal pradesh  हिमाचल-प्रदेश. OMICRON entry in himanchal pradesh  हिमाचल-प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है. संक्रमित पाया गया मरीज बीते 18 दिसंबर को कनाडा से वापस लौटा था. कनाडा से वापस लौटने के बाद सख्श का दिल्ली एयरपोर्ट पर RT-PCR टेस्ट किया गया था, जिसमें उस व्यक्ति […]

Advertisement
OMICRON; हिमाचल-प्रदेश में मिला पहला ओमिक्रॉन का मामला
  • December 26, 2021 4:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

OMICRON entry in himanchal pradesh 

हिमाचल-प्रदेश. OMICRON entry in himanchal pradesh  हिमाचल-प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है. संक्रमित पाया गया मरीज बीते 18 दिसंबर को कनाडा से वापस लौटा था. कनाडा से वापस लौटने के बाद सख्श का दिल्ली एयरपोर्ट पर RT-PCR टेस्ट किया गया था, जिसमें उस व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी. इस सख्श के साथ-साथ अन्य 3 लोगों की भी जांच की गई थी, जिसमें सभी नेगेटिव पाए गए थे. इसके बाद सभी के सैंपल जीनोम सिक्‍वेंसिंग के लिए भेजे गए थे, जिसमें एक सख्श की रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाई गई है.

यह भी पढ़े;

MP: कांग्रेस नेता की अपनी ही पार्टी को नसीहत, गाय की चिंता छोड़, बेरोजगारी व महंगाई का मुद्दा उठाएं

 

Advertisement