Advertisement

Omicron live updates today: 17 राज्यों में पहुंचा ओमिक्रॉन, कुल मामलों की संख्या 438

Omicron live updates today: नई दिल्ली, Omicron live updates today: देश भर में ओमिक्रॉन की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है, अब तक ओमिक्रॉन देश के कुल 17 राज्यों में अपने पाँव पसार चुका है, जिसके साथ ही देश में कुल ओमिक्रॉन मरीज़ों की संख्या 438 हो गई है. राजस्थान में आज ओमिक्रॉन विस्फोट देखने […]

Advertisement
Omicron live updates today: 17 राज्यों में पहुंचा ओमिक्रॉन, कुल मामलों की संख्या 438
  • December 25, 2021 10:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Omicron live updates today:

नई दिल्ली, Omicron live updates today: देश भर में ओमिक्रॉन की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है, अब तक ओमिक्रॉन देश के कुल 17 राज्यों में अपने पाँव पसार चुका है, जिसके साथ ही देश में कुल ओमिक्रॉन मरीज़ों की संख्या 438 हो गई है. राजस्थान में आज ओमिक्रॉन विस्फोट देखने को मिला है, राजस्थान में एक दिन में ओमिक्रॉन के 21 नए मामले सामने आए हैं.

देशभर में बढ़े ओमिक्रॉन के आंकड़ें

दिन-ब-दिन ओमिक्रॉन के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. देशभर में अब तक कुल ओमिक्रॉन मरीज़ों की संख्या 438 हो गई है. इस कड़ी में महाराष्ट्र (Maharashtra) में 110, दिल्ली में 79, गुजरात (Gujarat) में 49, राजस्थान में 43, तेलंगाना में 38, केरल में 38, तमिलनाडु में 34 और कर्नाटक में 31 मामले हो गए हैं.

राजस्थान में ओमिक्रॉन विस्फोट

राजस्थान में एकाएक ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज़ों की संख्या में उछाल देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में राज्य में ओमिक्रॉन के 23 नए मामले सामने आ रहे हैं. इन मामलों के आने से राज्य में अब कुल ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 43 हो गई है.

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या 100 के पार

महाराष्ट्र में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन ( Omicron in Maharashtra ) कहर बनकर बरस रहा है. राज्य में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या 100 के पार हो गई है. भारत में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन के मामले महाराष्ट्र में ही देखने को मिल रहे हैं.

दिल्ली में भी फटा ओमिक्रॉन बम

देश की राजधानी दिल्ली में भी ओमिक्रॉन ( Omicron in Delhi ) के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. राजधानी में अब तक कुल ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 79 हो गई हैं.

 

यह भी पढ़ें:

PM Modi Addresses nation on Omicron: 15-18 साल के बच्चों को 3 जनवरी से लगेगी वैक्सीन, पीएम का ऐलान

PM Modi Addressed to Nation: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को संबोधित कर किया बड़ा एलान, 15 से 18 साल के किशोरों को लगाई जाएगी कोविड रोधी वैक्सीन और फ्रंट लाइन वर्करों को लगेगी बूस्टर डोज

 

Advertisement