Advertisement
  • होम
  • top news
  • Delhi Meerut Expressway : दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे परआज से होगी जेब खाली, देने होगा टोल टैक्स

Delhi Meerut Expressway : दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे परआज से होगी जेब खाली, देने होगा टोल टैक्स

Delhi-Meerut : दिल्ली-मेरठ दिल्ली Delhi से लगे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे Delhi Meerut Express Way पर आज ( शनिवार ) से वाहन चालकों को टोल टैक्स (Toll Tax) अपनी जेब को हल्का करना पड़ेगा तो वहीं पहले दिल्ली से मेरठ मुजफ्फरनगर या सहारनपुर देहरादून जाने वाले हर नागरिक को नए एक्सप्रेस-वे पर टोल नहीं देना पड़ रहा […]

Advertisement
Delhi Meerut Expressway
  • December 25, 2021 1:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Delhi-Meerut : दिल्ली-मेरठ

दिल्ली Delhi से लगे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे Delhi Meerut Express Way पर आज ( शनिवार ) से वाहन चालकों को टोल टैक्स (Toll Tax) अपनी जेब को हल्का करना पड़ेगा तो वहीं पहले दिल्ली से मेरठ मुजफ्फरनगर या सहारनपुर देहरादून जाने वाले हर नागरिक को नए एक्सप्रेस-वे पर टोल नहीं देना पड़ रहा था । 383 दिन बाद किसानों के चले आंदोलन के बाद गाजीपुर बॉर्डर से यहां ट्रैफिक शुरू किया गया

आज 8 बजे से वसूला जा रहा है टैक्स

NHAI ने वाहनों की संख्या में देखते हुए ये फैसला लिया है कि आज 25 दिसंबर से टोल की वसूली शुरू की जाएगी. NHAI ने टैक्स लगाने से पहले सूचना भी जारी कर दी है. यदि आज से सुबह 8 बजे से एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा जाएगा वह तय किए गए रेट दरों के आधार पर दूरी का वाहन टैक्स देगा, टोल वसूलने वाली प्राइवेट कंपनी ने भी टैक्स वसूलने के लिए तैयारी कर ली है.

NHAI ने जारी की वसूली दरें

NHAI ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर आज से टोल वसूला जाएगा, कमर्शियल वाहनों को कम से कम 140 रुपए देने होंगे;

क्या है NHAI के नियम और रूट

दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ तक “काशी टोल प्लाजा” की दरें NHAI ने पहले ही तय कर दी है. इसके लिए NHAI ने सूचना जारी भी कर दी थी.

ये हैं टोल टैक्स के रेट

टोल प्लाजा सराय काले खां,सिकरोड, भोजपुर, इंदिरापुरम, डासना, डूंडाहेड़ा,

कार व छोटे वाहन 140,95,75,60,45,ओर 20
हल्के वाणिज्यिक वाहन 225,150,120,100,75,ओर 35
दो एक्सल वाले बस-ट्रक 470,320,255,210,155,ओर 75

एक्सप्रेस-वे पर धीमी गति वाले वाहन रहेंगे प्रतिबंध

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे-लेन पर धीमी गति से चलने वाले वाहन दोपहिया, तिपहिया पूरी तरह से बैन हैं. लेकिन चेतावनी देने के बावजूद कोई वाहन चालक मनमानी करता हैं तो उन वाहनों का चालान किया जाएगा इसके लिए 8 घंटे के अंदर अंदर उनके मोबाइल पर चालान संबंधी मैसेज भी मिल जाएगा. इस एक्सप्रेस-वे पर कार की स्पीड 100km प्रति घंटा और कमर्शियल वाहनों की स्पीड 80km प्रति घंटा की रफ्तार तय की गई है.

एक्सप्रेस-वे पर धीमी गति वाले वाहन रहेंगे प्रतिबंध

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे-लेन पर धीमी गति से चलने वाले वाहन दोपहिया, तिपहिया पूरी तरह से बैन हैं. लेकिन चेतावनी देने के बावजूद कोई वाहन चालक मनमानी करता हैं तो उन वाहनों का चालान किया जाएगा इसके लिए 8 घंटे के अंदर अंदर उनके मोबाइल पर चालान संबंधी मैसेज भी मिल जाएगा. इस एक्सप्रेस-वे पर कार की स्पीड 100km प्रति घंटा और कमर्शियल वाहनों की स्पीड 80km प्रति घंटा की रफ्तार तय की गई है.

यह भी पढ़ें:

Kashmir Encounter : कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

Bengal-Assam Border People Riot युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने पुलिस बूथ में लगा दी आग

 

Tags

Advertisement