Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Rahul Gandhi on Hindutvavadi: हरिद्वार धर्म संसद को लेकर राहुल गांधी ने हिन्दुत्ववादियों पर बोला हमला “ये सिर्फ नफरत फैलाते हैं”

Rahul Gandhi on Hindutvavadi: हरिद्वार धर्म संसद को लेकर राहुल गांधी ने हिन्दुत्ववादियों पर बोला हमला “ये सिर्फ नफरत फैलाते हैं”

Rahul Gandhi on Hindutvavadi: नई दिल्ली. Rahul Gandhi on Hindutvavadi: कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने हरिद्वार के वेद निकेतन धाम में आयोजित ‘धर्म संसद’ के दौरान दिए गए उत्तेजक भाषणों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि हिंदुत्ववादी नफरत और हिंसा फैलाते हैं. उन्होंने ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी करवाई की मांग […]

Advertisement
Rahul Gandhi on Hindutvavadi: हरिद्वार धर्म संसद को लेकर राहुल गांधी ने हिन्दुत्ववादियों पर बोला हमला “ये सिर्फ नफरत फैलाते हैं”
  • December 24, 2021 9:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Rahul Gandhi on Hindutvavadi:

नई दिल्ली. Rahul Gandhi on Hindutvavadi: कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने हरिद्वार के वेद निकेतन धाम में आयोजित ‘धर्म संसद’ के दौरान दिए गए उत्तेजक भाषणों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि हिंदुत्ववादी नफरत और हिंसा फैलाते हैं. उन्होंने ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी करवाई की मांग करते हुए कहा कि ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए.

हिन्दुत्ववादियों पर राहुल का हमला

हरिद्वार में 17 से 20 दिसंबर तक “धर्म संसद” का आयोजन किया गया था. इस संसद का आयोजन जूना अखाड़ा (Juna Akhada) के यति नरसिंहानंद गिरि की अध्यतक्षता में किया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यकों के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिए गए थे. इस पर राहुल गाँधी ( Rahul Gandhi ) ने ट्वीट कर लिखा, “नफरत और हिंसा हिंदुत्ववादी फैलाते हैं, जबकि इसका हर्जाना सभी समुदायों को चुकाना पड़ता है. उन्होंने आगे लिखा, ‘हिंदू-मुसलमान-सिख-ईसाई इसकी कीमत चुकाते हैं, लेकिन अब और नहीं!’

प्रियंका गाँधी ने की कार्रवाई की मांग

धर्म संसद के दौरान जीतेन्द्र नारायण त्यागी ( Jitendra Narayan Tyagi ) और उनके अन्य समर्थकों ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था. जिस पर अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ( Priyanka Gandhi ) ने भी अपनी नाराज़गी जताई है. प्रियंका गाँधी ने इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि इस तरह के भड़काऊ भाषण देना हमारे संविधान के खिलाफ है, उन्होंने धर्म संसद के दौरान दिए गए भड़काऊ भाषण को निंदनीय बताया है.

यह भी पढ़ें:

Night Curfew in these States: क्रिसमस-नए साल के जश्न पर ओमिक्रॉन का ग्रहण, इन राज्यों में नाइट कर्फ्यू लागू

Coronavirus Third Wave Vs Omicron Variant: 100 से ज्यादा देशों में फैला ओमिक्रॉन, कई देशों में बनता जा रहा डॉमिनेंट वेरिएंट

 

Advertisement