Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • IndiaNews-Jan Ki Baat Opinion Poll: उत्तर प्रदेश चुनाव में कौनसी पार्टी बनाएगी सरकार?

IndiaNews-Jan Ki Baat Opinion Poll: उत्तर प्रदेश चुनाव में कौनसी पार्टी बनाएगी सरकार?

IndiaNews-Jan Ki Baat Opinion Poll: उत्तर प्रदेश. IndiaNews-Jan Ki Baat Opinion Poll: इंडिया न्यूज़ जन की बात ओपिनियन पोल के अनुसार यूपी में एक बार फिर बीजेपी (BJP) की सरकार बन सकती है. सर्वे में बीजेपी गठबंधन को 233-252 सीटें मिल सकती है. वहीं, एसपी (SP) गठबंधन 135-149 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रहने […]

Advertisement
IndiaNews-Jan ki baat opinion poll
  • December 23, 2021 10:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

IndiaNews-Jan Ki Baat Opinion Poll:

उत्तर प्रदेश. IndiaNews-Jan Ki Baat Opinion Poll: इंडिया न्यूज़ जन की बात ओपिनियन पोल के अनुसार यूपी में एक बार फिर बीजेपी (BJP) की सरकार बन सकती है. सर्वे में बीजेपी गठबंधन को 233-252 सीटें मिल सकती है. वहीं, एसपी (SP) गठबंधन 135-149 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रहने की उम्मीद है. बीएसपी (BSP) 11-12 सीटों के साथ तीसरे स्थान आ सकती है, वहीं कांग्रेस (CONGRESS) सिर्फ 03-06 सीटें मिलती दिख रही है. इसके अलावा अन्य को 01-04 सीट मिल सकती है.

भाजपा को मिलेंगे 39 % वोट

ओपिनियन पोल के अनुसार बीजेपी को 39% वोट मिल सकते हैं, जबकि समाजवादी पार्टी को बीजेपी से 4 फीसदी कम 35% वोट मिलने का अनुमान है. बीएसपी को 14%, कांग्रेस को 5% और अन्य को 7% वोट मिलने के उम्मीद है. सर्वे में पूर्वांचल की कुल 104 सीटों पर सबसे ज्यादा बीजेपी को 53-59 सीटें, एसपी को 40-43 सीटें, बीएसपी को 05-06 सीटें और अन्य को 00-02 सीटें मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. दूसरी ओर अवध की कुल 132 सीटों पर भी सबसे अधिक बीजेपी को सीटें मिलती दिखाई दे रही है.

अवध में बीजेपी को 77-84 सीटें, एसपी को 41-45 सीटें, बीएसपी को 03-04 सीटें, कांग्रेस को 03-04 सीटें और अन्य को 01-02 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है. वहीं, पश्चिमी यूपी और बृज की कुल 142 सीटों पर भी बीजेपी का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है. यहां, बीजेपी को 84-88 सीटें, एसपी को 51-55 सीटें, बीएसपी को 01-03 सीटें और कांग्रेस को महज 00-02 सीटें मिलती दिख रही है. दूसरी ओर बुंदेलखंड की कुल 25 सीटों पर बीजेपी को 19-21 सीटें, एसपी को 03-06 सीटें और सबसे कम बीएसपी को 00-01 सीट मिलने की उम्मीद है.

2022 में भी 55 प्रतिशत जनता की पसंद योगी

सर्वे के मुताबिक प्रदेश की 55 फीसदी जनता योगी आदित्यनाथ को सीएम बनते हुए देखना चाहती है. वहीं 31 फीसदी के साथ अखिलेश यादव दूसरे स्थान पर और मायावती 10 फीसदी वोट के साथ तीसरे स्थान पर है. सिर्फ 2 फीसदी लोग प्रियंका गांधी को सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं. इंडिया न्यूज़ और जन की बात के सर्वे में उत्तर प्रदेश की 52 फीसदी जनता योगी सरकार के काम से खुश हैं. इसके साथ ही प्रदेश की 75 फीसदी जनता पीएम की लोक कल्याणकारी योजनाओं से संतुष्ट दिख रही है. ओपिनियन पोल में एक और खास बात जो उभर कर सामने आई वो ये कि सरकार के खिलाफ एंटी इनकमबेंसी महज 31 फीसदी है. एंटी इनकमबेंसी सबसे ज्यादा उम्मीदवारों के खिलाफ 42 फीसदी है. वहीं, 27 फीसदी लोगों का मानना है कि सरकार के खिलाफ एंटी इनकमबेंसी है ही नहीं.

24 % जनता जाति के आधार पर देगी वोट

ओपिनियन पोल में सबसे ज्यादा 24% लोगों ने जाति और धर्म के नाम पर वोट डालने की बात कही। इसके अलावा, 23% विकास, 21% कानून और सुरक्षा, 16% सरकारी योजनाओं से लाभ मिलने, 10% महंगाई, और 5% लोगों ने बेरोजगारी के मुद्दे पर वोट देने का इच्छा जाहिर की. सबसे कम 1% लोगों ने कहा कि वो राम मंदिर के मुद्दे पर अपना वोट देंगे. ये ओपिनियन पोल 22 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच हुआ. इसमें 18 साल से लेकर 45 साल से अधिक उम्र वाले 20 हजार लोगों से सवाल पूछे गए जिसमें सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों के लोग शामिल थे.

यह भी पढ़ें:

Pro Tennis League: रेडियंट की प्रो टेनिस लीग में ज़बरदस्त वापसी, पहुंची सेमीफाइनल में

JAN KI BAAT INDIA NEWS OPINION POLL इंडिया न्यूज़-जन की बात ओपिनियन पोल का अनुमान, यूपी में फिर सत्ता में आ सकती है भाजपा

 

Tags

Advertisement