Advertisement

OMICRON: बढ़ते ओमिक्रॉन के दहशत के बीच भारत के इस गावं ने लिया लॉकडाउन का फैसला

Voluntary 10 day lock down  नई दिल्ली. Voluntary 10 day lock down कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से देशभर में दहशत का माहौल है. सभी लोग अपने-अपने स्तर पर इस वायरस से बचने का प्रयास कर रह है. ओमिक्रॉन के बढ़ते कहर को देखते हुए तेलांगाना के एक गावं ने 10 दिन के लॉकडाउन का ऐलान […]

Advertisement
OMICRON: बढ़ते ओमिक्रॉन के दहशत के बीच भारत के इस गावं ने लिया लॉकडाउन का फैसला
  • December 23, 2021 5:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Voluntary 10 day lock down 

नई दिल्ली. Voluntary 10 day lock down कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से देशभर में दहशत का माहौल है. सभी लोग अपने-अपने स्तर पर इस वायरस से बचने का प्रयास कर रह है. ओमिक्रॉन के बढ़ते कहर को देखते हुए तेलांगाना के एक गावं ने 10 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है. बता दें देश में तेलंगाना तीसरा ऐसा राज्य है, जहां इस वक़्त सबसे ज़्यादा ओमिक्रॉन के मामले दर्ज किए गए है.

खुद से 10 दिन के लिए लगाया लॉकडाउन

तेलांगाना में रोज ओमिक्रॉन के मामलो में बढ़त देखी जा रही है, ऐसे में राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गई है और सुरक्षा के तमाम इंतजाम कर रही है. यही वजह है कि ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए राजन्ना सिरसिल्ला ज़िले के गुडेम गावं के गावंवालों ने 10 दिन के लॉकडाउन का फैसला किया है और सभी गांव वासियों से कोरोना दिशा-निर्देश का पालन करने को कहा है.

गावं ने किया वोलंटरी लॉकडाउन

राजन्ना सिरसिल्ला ज़िले के गुडेमगावं के सरपंच ने कहा कि इस वक़्त पूरा देश इस नए वायरस से डरा हुआ है. गावं में इस वायरस से एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है,जोकि हाल फिलहाल में एक खाड़ी देश से लौटा था. तेलंगाना में बढ़ते ओमिक्रॉन के मामलों को देखते हुए सभी गावं वासियों ने 10 दिन के लॉक डाउन का फैसला किया हैं. सरपंच ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति, उनके परिवार को आइसोलेशन में रखा गया है और उनसे संपर्क में आए सभी लोगों को टेस्ट और खुद को आइसोलेशन में रहने को कहा है.

यह भी पढ़ें:

Uttar Pradesh: हापुड़ में बीजेपी की महिला नेता से गैंगरेप, बढ़ा सांप्रदायिक तनाव

Instant Loan for Students विदेशो में एजुकेशन लोन हुआ सस्ता

 

Advertisement