Advertisement

हिंदू महासभा की नेता के विवादित बोल – कॉपी किताबें रखो और हाथ में शस्त्र उठा लो, इस्लामिक भारत नहीं ये हिन्दूराष्ट्र घोषित होगा

उत्तराखंड : Haridwar हिंदू महासभा हमेशा से अपने विवादित बयानों hate speech और कार्यक्रमों को लेकर चर्चा में रहती है। हालिया मामला हिंदू महासभा की जनरल सेक्रेटरी और निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा मां से जुड़ा है। हाल ही में उन्होंने उत्तराखंड के हरिद्वार में हुए धर्म संसद कार्यक्रम में एक विवादित बयान दिया है। […]

Advertisement
हिंदू महासभा की नेता के विवादित बोल – कॉपी किताबें रखो और हाथ में शस्त्र उठा लो, इस्लामिक भारत नहीं ये हिन्दूराष्ट्र घोषित होगा
  • December 23, 2021 10:00 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

उत्तराखंड : Haridwar

हिंदू महासभा हमेशा से अपने विवादित बयानों hate speech और कार्यक्रमों को लेकर चर्चा में रहती है। हालिया मामला हिंदू महासभा की जनरल सेक्रेटरी और निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा मां से जुड़ा है। हाल ही में उन्होंने उत्तराखंड के हरिद्वार में हुए धर्म संसद कार्यक्रम में एक विवादित बयान दिया है। तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में अन्नपूर्णा मां मुस्लिम समुदाय के खिलाफ विशेष वर्ग को भड़काते हुए शस्त्र उठाने का आवाह्न कर रही हैं।

कॉपी-किताबें रखो, शस्त्र उठाओ

अन्नपूर्णा मां ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कॉपी-किताबे रखो, और हाथों में शस्त्र उठा लो। हम सब मिलकर इनके 20 लाख मार देंगे तो विजयी कहलाएंगे। उन्होंने उपस्थित लोगों को भड़काते हुए कहा- “अगर हिन्दुत्व पर खतरा मंडराएगा तो मैं कुछ भी नहीं सोचूंगी। फिर चाहें मुझे गोडसे की तरह कलंकित क्यों ना कर दिया जाए। मुझे चाकू मिले या तलवार, मेरे पंजे भी किसी हथियार से कम नहीं हैं।

आबादी बढ़ाएं

आगे और विवादित बयान देते हुए अन्नपूर्णा मां ने कहा कि सभी हिंदू अपने आप को सक्षम बनाएं, और आबादी को आगे बढ़ाएं। यह हमारे सचेत होने वाला समय है। अगर आज भी हम उनपर काबिज हो गए, और आज भी हमने ठानकर अलख जगा लिया, तो जो हम चाहते हैं वो हासिल होगा। ये इस्लामिक भारत नहीं, ये हिन्दूराष्ट्र जल्द ही घोषित होगा। मैं आपसे वचन चाहती हूं कि 2029 में आप लोग मुसलमान प्रधानमंत्री नहीं होने देंगे।

यह भी पढ़ें :

UP Government : योगी सरकार ने राम मंदिर के पास अयोध्या भूमि सौदों की जांच के आदेश दिए

Polstrat-NewsX Pre-Poll Survey Results from Uttar Pradesh and Uttarakhand: पोलस्ट्रैट-न्यूजएक्स प्री-पोल सर्वे : उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कौन जीत रहा है?

 

Tags

Advertisement