Advertisement

Delhi : FOG कोहरे की चादर ओढ़े दिल्ली मिल सकती है ठंड से राहत, आज हो सकती है हल्की बारिश

Delhi : दिल्ली गत दिनों से दिल्ली एनसीआर Delhi and NCR क्षेत्र में कोहरे Fog की चादर और ठंड से परेशान लोगों को आज राहत मिल सकती है। पूरा उत्तर भारत ठंड की चपेट में है पिछले 3 दिन में पारा न्यूनतम 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ये पारा दिल्ली के लोधी रोड का […]

Advertisement
Delhi : FOG कोहरे की चादर ओढ़े दिल्ली मिल सकती है ठंड से राहत, आज हो सकती है हल्की बारिश
  • December 23, 2021 8:36 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Delhi : दिल्ली

गत दिनों से दिल्ली एनसीआर Delhi and NCR क्षेत्र में कोहरे Fog की चादर और ठंड से परेशान लोगों को आज राहत मिल सकती है। पूरा उत्तर भारत ठंड की चपेट में है पिछले 3 दिन में पारा न्यूनतम 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ये पारा दिल्ली के लोधी रोड का रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग IMD के अनुसार दिल्ली ओर NCR के लोगों को आज थोड़ी सी राहत मिल सकती है क्योंकि दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है।

IMD ने बारिश की दी चेतावनी

दिल्ली ओर NCR ke क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है । IMD (मौसम विभाग) के अनुसार 26 से 28 दिसंबर तक हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे है जिस से मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है।

न्यूनतम 4.2 अधिकतम 23.8 डिग्री सेल्सियस हुआ दर्ज

दिल्ली ओर NCR में पर अधिकतम 23.8 डिग्री सेल्सियस नापा गया तो वह न्यूनतम 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा। दिल्ली एनसीआर के आया नगर, लोधी रोड,गुरुग्राम,पीतमपुरा में शीतलहरों के चलने से पारा नीचे चला गया जिस से मैदानी क्षेत्रों में ठंड और कोहरे की चादर फैल गई

यह भी पढ़ें :

Anti Conversion Bill : कर्नाटक विधानसभा में आज पेश होगा धर्मांतरण विरोधी विधेयक, हंगामे के आसार

Polstrat-NewsX Pre-Poll Survey Results from Uttar Pradesh and Uttarakhand पोलस्ट्रैट-न्यूजएक्स : उतर प्रदेश और उत्तराखंड के चुनाव पूर्व सर्वेक्षण के नतीजे

 

Tags

Advertisement