Income Tax Raid on Chinese Company नई दिल्ली: Income Tax Raid इनकम टैक्स विभाग ने देश में बन रही चायनीज मोबाइल कंपनियों पर छापेमारी कर रही है. सूचना के अनुसार इनकम टैक्स अधिकारियों ने दिल्ली एनसीआर में चाइनीज मोबाइल कंपनी से जुड़े ठिकानों पर छापा मारा है. इसके अलावा गुड़गांव, मुंबई में भी छापेमारी की […]
नई दिल्ली: Income Tax Raid इनकम टैक्स विभाग ने देश में बन रही चायनीज मोबाइल कंपनियों पर छापेमारी कर रही है. सूचना के अनुसार इनकम टैक्स अधिकारियों ने दिल्ली एनसीआर में चाइनीज मोबाइल कंपनी से जुड़े ठिकानों पर छापा मारा है. इसके अलावा गुड़गांव, मुंबई में भी छापेमारी की ख़बरें सामने आ रही है.
जानकारी के अनुसार ये चायनीज कंपनियां बिजनेस वीजा के बहाने लोगों को अपनी कंपनी में बुलाती है और काम करा कर बिना पैसे दिए वापस भेज देती है. इसी तरह से ये कंपनियां वीजा नियमों को तोड़ती थी और इसके साथ टैक्स भी चोरी करती थी. इस छापेमारी में ओप्पो मोबाइल भी शामिल है. इससे पहले अगस्त में सर्च ऑपरेशन चीनी सरकार द्वारा नियंत्रित ZTE कंपनी के खिलाफ चला था.
आपको बता दें कि अगर इमप्लोइमेंट वीजा पर चीन से भारत बुलाया जाता है तो चीनी कंपनी को भारत को टैक्स देना होता है. इसके साथ सभी लाभांश भी देना होता है, जिसे ये कंपनियां बचा लेती थीं.