Sanjay leela Bhansali and Alia Bhatt relieved: मुंबई. संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी मुंबई की माफिया क्वीन गंगूबाई की कहानी पर आधारित है. इसपर गंगूबाई के बेटे ने आलिया और संजय लीला भंसाली के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन अब कोर्ट ने इस मामले में भंसाली और आलिया को […]
मुंबई. संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी मुंबई की माफिया क्वीन गंगूबाई की कहानी पर आधारित है. इसपर गंगूबाई के बेटे ने आलिया और संजय लीला भंसाली के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन अब कोर्ट ने इस मामले में भंसाली और आलिया को क्लीन चीट ( Sanjay leela Bhansali and Alia Bhatt relieved ) दे दी है.
बीते साल गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म में गंगूबाई के कैरेक्टर के साथ छेड़छाड़ करने पर बाबूजी रावजी शाह नाम के शख्स ने खुद को गंगूबाई का बेटा बताते हुए आलिया और संजय लीला भंसाली के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया था. लेकिन, अब इस मामले में कोर्ट ने भंसाली और आलिया को राहत दे दी है. कोर्ट का कहना है कि अब तक उन्हें ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे ये साबित हो कि बाबूजी रावजी शाह गंगूबाई के बेटे हैं. इसलिए, इस मामले में भंसाली और आलिया को राहत मिल गई.
बता दें कि पहले यह फिल्म जनवरी में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन जनवरी में एसएस राजामौली ( SS Rajamauli ) की ‘RRR’ रिलीज़ होने वाली है, और दोनों ही फिल्मों में अजय देवगन और आलिया भट्ट हैं इसलिए संजय लीला भंसाली ने गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज़ को आगे बढ़ा दिया है. ये फिल्म अब 18 फरवरी को रिलीज़ होगी.
जब से फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के बनने की घोषणा हुई है, तब से ही यह फिल्म सुर्ख़ियों में बनी हुई है. दर्शकों को इसकी रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार है. इस फिल्म की रिलीज़ को लेकर संजय लीला भंसाली की प्रोडक्शन कम्पनी ‘पेन स्टूडियोज़’ ( Pen Studios ) ने लिखा, “शक्ति, साहस और निडरता के साथ उसका उत्थान देखें, #गंगूबाई काठियावाड़ी 18 फरवरी को 2022 में आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रही है.”
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका निभा रही हैं. आलिया के अलावा, विजय राज, इंदिरा तिवारी, सीमा पहवा, अजय देवगन और इमरान हाशमी भी फिल्म में देखे जाएंगे. बताया जा रहा है कि ये फिल्म हुसैन जैदी ( Husain Zaidi ) की लिखी किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ़ मुंबई’ ( Mafia queens of Mumbai ) पर कुछ-कुछ आधारित है.