Haryana: खुले में नमाज पढ़े जाने पर बोले खट्टर – दूसरे समुदाय की भावनाएं भड़काना उचित नहीं

हरियाणा : Gurugram साइबर सिटी गुरुग्राम (gurugram) में खुले में नमाज पढ़े जाने का मुद्दा लगातार गरमाया हुआ है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में खुले में नमाज पढ़ने पर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि किसी भी समुदाय से संबंधित व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर धार्मिक प्रार्थना नहीं करनी […]

Advertisement
Haryana: खुले में नमाज पढ़े जाने पर बोले खट्टर – दूसरे समुदाय की भावनाएं भड़काना उचित नहीं

Aanchal Pandey

  • December 22, 2021 11:35 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

हरियाणा : Gurugram

साइबर सिटी गुरुग्राम (gurugram) में खुले में नमाज पढ़े जाने का मुद्दा लगातार गरमाया हुआ है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में खुले में नमाज पढ़ने पर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि किसी भी समुदाय से संबंधित व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर धार्मिक प्रार्थना नहीं करनी चाहिए। गौरतलब है कि पिछले दिनों गुरुग्राम में एक खुले स्थान पर होने वाली जुमे की नमाज का कुछ हिंदूवादी संगठनों ने भरपूर विरोध किया था।

कांग्रेस विधायक ने उठाया मुद्दा

बीते शुक्रवार से हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है। शून्यकाल के दौरान नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने नमाज का मुद्दा उठाते हुए हिंदू संगठनों के विरोध पर आपत्ति जताई। मुख्य विपक्षी दल के सदस्य ने कहा, ”कुछ तत्व लगातार जुमे की नमाज को बाधित कर रहे हैं। जबकि संविधान ने सभी को अपने धर्म के पालन की अनुमति दी है। गुरुग्राम में हजारों करोड़ रुपये का निवेश किया गया है और ये शहर विकास का प्रतीक है। अगर कोई अपनी इच्छा से प्रार्थना नहीं कर पाएगा तो गलत संदेश जाएगा।

सीएम खट्टर का जवाब

जवाब में सीएम खट्टर ने कहा कि सभी धर्मों के लोग निर्धारित धार्मिक स्थानों जैसे मंदिर,मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च में प्रार्थना करते हैं। सरकार द्वारा सभी बड़े त्योहारों तथा कार्यक्रमों के लिये खुले में अनुमति भी दी जाती है। लेकिन दैनिक और साप्ताहिक प्रार्थना खुले में कर ताकत दिखाना, जिससे दूसरे समुदाय की भावना भड़कती हैं, वह उचित नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि किसी भी समुदाय के सदस्य को खुले स्थान पर ऐसे कार्यक्रम नहीं करने चाहिए। वे इसके लिए मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च आदि में जा सकते हैं। यह सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है कि शांतिपूर्ण माहौल कायम रहे और समाज में कोई बैर न हो।

यह भी पढ़ें :

Jaipur : जयपुर राजघराने का सुलझा 15 हजार करोड़ रूपए का प्रॉपर्टी विवाद

Yogi gave Confidence to Women : योगी ने महिलाओं को दिया भरोसा, आधी आबादी के लिए काम कर रही सरकार

 

Tags

Advertisement