Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Omicron Update: देश में 5 दिन में डबल हुए ओमिक्रॉन केस, केंद्र ने राज्यों को दिये ये निर्देश

Omicron Update: देश में 5 दिन में डबल हुए ओमिक्रॉन केस, केंद्र ने राज्यों को दिये ये निर्देश

नई दिल्ली.नई दिल्ली. Omicron Update देश में ओमिक्रॉन वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 100 केस होने में 15 दिन लगे जबकि 200 के पार जाने में महज 5 दिन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत में अब तक ओमाइक्रोन […]

Advertisement
Omicron virus cases cross 200 in the country, most patients found in these states
  • December 22, 2021 8:47 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली.नई दिल्ली. Omicron Update देश में ओमिक्रॉन वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 100 केस होने में 15 दिन लगे जबकि 200 के पार जाने में महज 5 दिन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत में अब तक ओमाइक्रोन के केस 200 से पार हो गए हैं, कुल मिलाकर भारत में 216 नए मामले आए हैं। इसको लेकर राज्यों को एडवाइजरी भेजी गई है जिसमें वॉर रूम बनाने और नाइट कर्फ्यू जैसे उपाय करने को कहा गया है।

स्कूल-कॉलेज फिर से बंद होने, सभाओं पर रोक लगने और शादी-ब्याह पर सीमित प्रतिबंध लगाने की संभावना बढ़ गई है. केस की बात करें तो सबसे ज्यादा केस दो राज्यों से मिल रहे हैं दिल्ली और महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 11 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में ओमिक्रॉन के कुल 65 मरीज हो चुके हैं। राजधानी दिल्ली में टोटल 54 केस सामने आए हैं।

Fire at IOCL Refinery in Haldia: इंडियन ऑयल की हल्दिया रिफाइनरी में लगी भीषण आग, 3 लोगों की मौत, 44 जख्मी

Omicron Alert: केंद्र ने राज्यों से कहा डेल्टा के मुकाबले 3 गुना तेजी से फैलता है ओमिक्रान, वॉर रूम बनायें, नाइट कर्फ्यू लगाएं

Tags

Advertisement