Advertisement
  • होम
  • top news
  • Fire at IOCL Refinery in Haldia: इंडियन ऑयल की हल्दिया रिफाइनरी में लगी भीषण आग, 3 लोगों की मौत, 44 जख्मी

Fire at IOCL Refinery in Haldia: इंडियन ऑयल की हल्दिया रिफाइनरी में लगी भीषण आग, 3 लोगों की मौत, 44 जख्मी

Fire incident at IOCL refinery in Haldia कोलकाता। Fire Incident at IOCL refinery in Haldia पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर ज़िले में इंडियन आयल कॉर्पोरेशन की हल्दिया रिफाइनरी में आग लगने से 3 लोगो की मौत हो गई है जबकि 44 लोग जख्मी हो गये हैं. मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी […]

Advertisement
Incident at IOCL refinery in Haldia
  • December 21, 2021 8:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Fire incident at IOCL refinery in Haldia

कोलकाता। Fire Incident at IOCL refinery in Haldia पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर ज़िले में इंडियन आयल कॉर्पोरेशन की हल्दिया रिफाइनरी में आग लगने से 3 लोगो की मौत हो गई है जबकि 44 लोग जख्मी हो गये हैं. मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे है. घटना स्थल पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में अबतक 37 लोगों के घायल होने की खबर हैं.जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

 

ख़बरों के मुताबिक धमाका दोपहर में 3 बजे हुआ जिसके बाद रिफाइनरी में भीषण आग गई. इस हादसे में 44 लोग झुलस गए है जिसमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. आग लगने के बाद पुरे इलाके को खाली कर दिया है और सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है.

ममता बनर्जी ने जताया दुःख

पश्चिम बंगाल के पूर्बा मिदनापुर ज़िले में इंडियन आयल कॉर्पोरेशन की हल्दिया रिफाइनरी में हुई घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुःख जताया है और सभी के स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने कहा कि सरकार घायलों को हर संभव मदद मुहैया करवाएगी।

 

 

 

यह ही पढे;

PM Modi in Prayagraj: प्रयागराज में आज मातृ शक्ति महाकुंभ, पीएम महिलाओं को देंगे 1000 करोड़ की सौगात

Tags

Advertisement