Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • PM Modi Live from Prayagraj: प्रधानमंत्री की महिलाओं को लाखों की सौगात

PM Modi Live from Prayagraj: प्रधानमंत्री की महिलाओं को लाखों की सौगात

PM Modi live from Prayagraj: उत्तर प्रदेश. PM Modi live from Prayagraj: पीएम नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज दौरे पर हैं जहाँ, वे प्रदेश की जनता को संबोधित कर रहे हैं. बता दें कि पीएम महिला सशक्तीकरण सम्मेलन का हिस्सा लिया जहां मोदी स्वयं सहायता समूह की महिला से बातचीत करते नज़र आए. इस कार्यक्रम में […]

Advertisement
PM Modi Live from Prayagraj
  • December 21, 2021 2:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

PM Modi live from Prayagraj:

उत्तर प्रदेश. PM Modi live from Prayagraj: पीएम नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज दौरे पर हैं जहाँ, वे प्रदेश की जनता को संबोधित कर रहे हैं. बता दें कि पीएम महिला सशक्तीकरण सम्मेलन का हिस्सा लिया जहां मोदी स्वयं सहायता समूह की महिला से बातचीत करते नज़र आए. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना’ के तहत 1 लाख से ज़्यादा परिवारों को 20 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे, जिससे उन्हें इस योजना का लाभ मिल सके.

इस नई यूपी को कोई वापस अँधेरे में नहीं धकेल सकता: पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज के दौरे पर हैं जहाँ उन्होंने आज महिला सशक्तिकरण सम्मलेन में हिस्सा लिया. पीएम ने सम्मलेन में अपने सम्बोधन में कहा- कि मुझे आज पूरा भरोसा है कि इस नए प्रदेश नई यूपी को कोई अब वापस अंधेरे में नहीं धकेल सकता. 5 साल पहले यूपी की सड़कों पर जिस तरह का गुंडा राज था. बेटियों का स्कूल जाना बेहद मुश्किल था. वे अन्याय के खिलाफ नहीं बोल पाती थीं. अगर वे थाने जाती थी तो बलात्कारी की सिफारिश में फोन आ जाता था. ये सरकार का ही प्रभाव है जो योगी जी ने गुंडों को उनकी सही जगह पहुंचाया है. आज यूपी में सुरक्षा भी है, अधिकार भी है, संभावनाएं भी हैं इसके साथ ही व्यापार भी है.

पीएम के सम्बोधन के मुख्य बिंदू:

आज प्रयागराज पहुंचे पीएम के सम्बोधन में उनका फोकस मुख्य रूप से आधी आबादी पर रहा.

– बेटियों की शादी उम्र 21 साल कर रहे हैं, ताकि उन्हें जीवन में आगे बढ़ने का उचित अवसर मिल सके.
– देश भर में सैनिक स्कूलों में छात्राओं को एडमिशन देने का फैसला लिया.
– प्रधानमंत्री आवास योजना की रजिस्ट्री महिलाओं के नाम.
– स्वसहायता समूह को बताया राष्ट्र सहायता समूह, 5 सालों में इसका बजट 13 गुना करने का ऐलान.
– तीन तलाक के खिलाफ बनाया सटीक कानून.

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड स्कूल में हुआ जातीय भेदभाव, दलित महिला के हाथों से बने खाने से किया छात्रों ने मना

Autonomous Weapons: आखिर क्या है किलर रोबोट्स, क्यों उठी बैन लगाने की मांग

 

Tags

Advertisement