North India Weather Update: नई दिल्ली. देश के कई हिस्सों में ठंड बहुत ज्यादा बढ़ गई है, मौसम विभाग ( North India Weather Update ) के अनुसार आगामी दो दिनों के भीतर ही देश के कई हिस्से शीतलहर की चपेट में आने वाले हैं. अगले दो दिनों में देश के कई हिस्से शीत लहर की […]
नई दिल्ली. देश के कई हिस्सों में ठंड बहुत ज्यादा बढ़ गई है, मौसम विभाग ( North India Weather Update ) के अनुसार आगामी दो दिनों के भीतर ही देश के कई हिस्से शीतलहर की चपेट में आने वाले हैं.
साल 2021 खत्म होने जा रहा है साथ ही दिसम्बर का महीना भी खत्म होने को है ऐसे में ठंड पड़ना लाज़मी है. इस पर मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार से पांच दिन के भीतर ही देश के कई हिस्से शीतलहर की चपेट में आ सकते हैं. दिल्ली में आज (सोमवार) यानी 20 दिसंबर की सुबह न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी में अगले 2 दिनों में तापमान और लुढ़कने की संभावना है. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 21 और 22 दिसंबर को यह 5 डिग्री और 23, 24 और 25 दिसंबर को यह क्रमश: 6, 7 और 8 डिगी रहने की संभावना है.
पूरे देश के साथ-साथ अब राजधानी दिल्ली में भी कड़ाके की ठंड है. दिल्ली में अब प्रदूषण और ठंड दोनों साथ-साथ बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने यहां बारिश की भी संभावना जताई है. जिसके चलते यहाँ ठंड के तेज़ी से बढ़ने के आसार हैं.
जहाँ कई प्रदेश ऐसे हैं जहां, कड़ाके की ठंड पड़ रही है वहीं अब इसके साथ बारिश की भी सम्भावना जताई जा रही है. कुछ इलाके ऐसे भी है जो आने वाले दिनों में घने कोहरे की मार झेलने वाले हैं. इनमें उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के अलावा गुजरात के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2-4 डिग्री सेंटीग्रेड गिर सकता है. इसके अलावा पंजाब और हरियाणा में घने कोहरे का अनुमान जताया जा रहा है. उत्तर-पश्चिमी राजस्थान, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी घने कोहरे के हालात बनेंगे.