Golden Temple: ‘गोल्डन टेंपल’ में बेअदबी घटना मामले पर पंजाब सरकार ने किया SIT का गठन, 2 दिन में देगी रिपोर्ट

Golden templa special investigation team नई दिल्ली. Golden templa special investigation team पंजाब सरकार ने गोल्डन टेम्पल में हुए बेअदबी घटना मामले में SIT का गठन किया है. घटना से जुड़े लोगों ने बताया कि अमृतसर के पुलिस उपायुक्त की अध्यक्षता वाली एसआईटी दो दिनों में घटना पर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी. पुलिस ने […]

Advertisement
Golden Temple: ‘गोल्डन टेंपल’ में बेअदबी घटना मामले पर पंजाब सरकार ने किया SIT का गठन, 2 दिन में देगी रिपोर्ट

Girish Chandra

  • December 19, 2021 10:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Golden templa special investigation team

नई दिल्ली. Golden templa special investigation team पंजाब सरकार ने गोल्डन टेम्पल में हुए बेअदबी घटना मामले में SIT का गठन किया है. घटना से जुड़े लोगों ने बताया कि अमृतसर के पुलिस उपायुक्त की अध्यक्षता वाली एसआईटी दो दिनों में घटना पर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी.

पुलिस ने इस मामलें पर बताया कि यह घटना शनिवार की है, जब एक युवक रेलिंग से कूदकर गुरूद्वारे के मुख्य परिसर में प्रवेश करता है और जहां गुरु ग्रन्थ साहिब को रखा गया है उस ओर बढ़ता है और सिखों की पवित्र किताब को छूने की कोशिश करता है. पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने स्वर्ण मंदिर में कथित बेअदबी के प्रयास की निंदा की और बताया कि इस मामले की जांच सभी एंगल से की जाएगी। उन्होंने कहा कि घटना में मारे गए व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

सीएम चन्नी ने घटना की निंदा की

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस घटना की निंदा की है और पुलिस बल को इस मामलें के जांच करने के आदेश दिए है. उन्होंने कहा जो भी इस घटना में आरोपी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी बीच खुद सीएम चन्नी रविवार को अमृतसर स्थित गोल्डन टेम्पल पहुंचे और घटना को करीब से समझा.

यह भी पढ़े:

Health: सर्दियों में सेहतमंद रहने के लिए जरूर खाएं ये 7 चींजें

Advertisement