Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Katrina and Vicky Gharpravesh: शादी के बाद नए घर में शिफ्ट हुए विक्की और कैटरीना, विराट-अनुष्का के बने पड़ोसी

Katrina and Vicky Gharpravesh: शादी के बाद नए घर में शिफ्ट हुए विक्की और कैटरीना, विराट-अनुष्का के बने पड़ोसी

Katrina and Vicky Gharpravesh महाराष्ट्र.  Katrina and Vicky Gharpravesh विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शादी के बंधन में बंधने के 10 दिन के बाद अपने नए घर में शिफ्ट हो गए हैं. मुंबई के जुहू स्थित अपने नए लग्जरी अपार्टमेंट में आज दोनों ने पूजा की और गृह प्रवेश किया। पूजा की फोटोज सोशल मीडिया […]

Advertisement
Katrina and Vicky Gharpravesh
  • December 19, 2021 8:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Katrina and Vicky Gharpravesh

महाराष्ट्र.  Katrina and Vicky Gharpravesh विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शादी के बंधन में बंधने के 10 दिन के बाद अपने नए घर में शिफ्ट हो गए हैं. मुंबई के जुहू स्थित अपने नए लग्जरी अपार्टमेंट में आज दोनों ने पूजा की और गृह प्रवेश किया। पूजा की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे है. बता दें विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपने नए घर में शिफ्ट होने के साथ-साथ विराट और अनुष्का के पड़ोसी भी बन गए हैं.

लाल चूड़ियों और मांग में सिन्दूर भरे नजर आई कैट 

इससे पहले आज सुबह कैटरीना कैफ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी के मेहंदी की फोटो शेयर की थी. उन्होंने फोटो के कैप्शन में एक दिल का इमोजी बनाया था. कैटरीना के इस तस्वीर के शेयर करते ही उनके फैंस मेहँदी में विक्की कौशल का नाम ढूढ़ने लगे, और कमैंट्स में प्रतक्रियां देने लगे. बता दें विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने बीते 09 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसे फोर्ट में शादी की थी, जिसके बाद दोनों हनीमून के लिए चले गए थे. हनीमून से वापस लौटते ही कैटरीना लाल चूड़ियों और मांग में सिन्दूर भरे नजर आई थी. उनकी इस फोटो को फैंस ने बेहद प्यार दिया था.

यह भी पढ़ें:

Sexpert on asking Questions During sex: सेक्स के दौरान साथी से बातचीत रिश्ते को बनाता है मजबूत

Christmas Celebration in New Delhi Assembly दिल्ली विधानसभा परिसर में क्रिसमस और नववर्ष समारोह का किया गया भव्य आयोजन

 

Advertisement