Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पत्नी का कुल्हाड़ी से सिर काटा फिर हाथ में लेकर निकला सैर पर

पत्नी का कुल्हाड़ी से सिर काटा फिर हाथ में लेकर निकला सैर पर

पुणे में रामू चव्हाण नाम का एक शख्स आज हाथ में पत्नी का कटा सिर लेकर टहलता हुआ पकड़ा गया. पुणे में वाचमैन का काम करने वाले 55 वर्षीय रामू ने पहले अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और फिर कुल्हाड़ी और उसका सिर लेकर सड़क पर आ गया.

Advertisement
  • October 9, 2015 10:38 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. पुणे में रामू चव्हाण नाम का एक शख्स आज हाथ में पत्नी का कटा सिर लेकर टहलता हुआ पकड़ा गया.  पुणे में वाचमैन का काम करने वाले 55 वर्षीय रामू ने पहले अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और फिर कुल्हाड़ी और उसका सिर लेकर सड़क पर आ गया.
 
रामू चव्हाण नाम के इस शख्स को पत्नी के चरित्र पर शक था. इसके एक हाथ में कुल्हाड़ी और दूसरे हाथ में पत्नी का सिर देखकर सड़क पर चल रहे लोग चौंक गए और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद रामू चव्हाण को गिरफ्तार कर लिया गया. जब रामू चव्हाण अपने एक हाथ में कुल्हाड़ी और एक हाथ में अपनी पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर सड़क पर चल रहा था तो उसे गिरफ्तार करने आई पुलिस भी परेशान हो गई. बैग की तरह अपना हाथों में कटा हुआ सिर और कुल्हाड़ी ले जाते देख पुलिस भी हैरत में थी कि जघन्य अपराधी को कैसे गिरफ्तार किया जाए. 

Tags

Advertisement