Advertisement
  • होम
  • top news
  • Cricket: आपसी खींचतान को लेकर सौरव गांगुली की शिकायत – लड़ता बहुत है विराट

Cricket: आपसी खींचतान को लेकर सौरव गांगुली की शिकायत – लड़ता बहुत है विराट

New Delhi: भारतीय क्रिकेट इन दिनों विराट-गांगुली तनाव को लेकर सुर्खियों मे है। विशेषकर वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बाद कोहली और बोर्ड के बीच खटास बढ़ गई है। हाल ही में पूर्व कप्तान ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अपने जाने को लेकर नए दावे किये थे। जवाब में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने […]

Advertisement
Cricket: आपसी खींचतान को लेकर सौरव गांगुली की शिकायत – लड़ता बहुत है विराट
  • December 19, 2021 8:58 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

New Delhi:

भारतीय क्रिकेट इन दिनों विराट-गांगुली तनाव को लेकर सुर्खियों मे है। विशेषकर वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बाद कोहली और बोर्ड के बीच खटास बढ़ गई है। हाल ही में पूर्व कप्तान ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अपने जाने को लेकर नए दावे किये थे। जवाब में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि बोर्ड उन्हें जल्द ही उपयुक्त जवाब दे देगा।

विराट का एटीट्यूड पसंद

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली गुरुग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। यहां उनसे सवाल किया गया कि उन्हें टीम के किस खिलाड़ी का एटीट्यूड सबसे ज्यादा पसंद है। इसका उत्तर देते हुए गांगुली ने कहा, मुझे विराट कोहली का एटीट्यूड बहुत पसंद है लेकिन वो लड़ता बहुत है।

क्यों है विराट-गांगुली तनाव

विराट कोहली द्वारा टी20 की कप्तानी छोड़ देने के बाद उनसे वनडे टीम की कप्तानी भी छीन ली गई थी। रोहित शर्मा को दोनों टीमों का कप्तान घोषित किया गया। इस मामले में गांगुली ने कहा था कि बीसीसीआई के कहने के बावजूद विराट नहीं माने और टी20 कप्तानी छोड़ दी। इसके बाद चयनकर्ताओं को लगा कि व्हाइट बॉल क्रिकेट के दो फॉर्मेट के दो कप्तान रखना ठीक नहीं है। इसलिए उन्हें वनडे फॉर्मेट से भी हटा दिया गया।

विराट ने किया था खंडन

सौरव गांगुली के इस बयान का विराट कोहली ने खंडन किया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होने कहा था कि उन्हें नए कप्तान के ऐलान से 90 मिनट पहले तक इसके बारे में कोई सूचना नहीं थी। साथ ही बीसीसीआई से टी20 कप्तानी छोड़ने को लेकर भी उनकी कभी चर्चा नहीं हुई। विराट के दावे गांगुली के कथन से एकदम उलट थे। इसके बाद गांगुली ने मामले को बोर्ड के उपर छोड़कर कुछ भी कहने से मना कर दिया था।

यह भी पढ़ें :

IT Raids: अखिलेश के करीबियों पर इनकम टैक्स के छापे

Ganga Expressway : गंगा एक्सप्रेस-वे से उन्नाव के गांवों को फायदा

 

Advertisement