Delhi School Reopen News नई दिल्ली: Re-open Delhi School दिल्ली में कम होते कोरोना स्तर को देखते हुए आज से क्लास 6 से 12 के लिए फिर से स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी गयी है. इसके अलावा, 27 दिसंबर, 2021 से जूनियर क्लासेज़ के लिए ऑफलाइन क्लास शुरू की जाएंगी. इससे पहले सभी भी कक्षाओं […]
नई दिल्ली: Re-open Delhi School दिल्ली में कम होते कोरोना स्तर को देखते हुए आज से क्लास 6 से 12 के लिए फिर से स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी गयी है. इसके अलावा, 27 दिसंबर, 2021 से जूनियर क्लासेज़ के लिए ऑफलाइन क्लास शुरू की जाएंगी. इससे पहले सभी भी कक्षाओं के लिए 29 नवंबर से स्कूलों को खोलने की अनुमति दी गई थी. लेकिन प्रदूषण और कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन की वजह से अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे थे.
दिल्ली सरकार के अनुसार स्कूलों के सर्दियों की छुट्टियों के बाद ही खोला जाना था. लेकिन प्रदूषण पैनल ने स्कूलों को फिर से खोलने के प्रस्ताव पर विचार किया और अब निर्णय लिया कि ऑफलाइन क्लासेज़ शुरू की जा सकती हैं.
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए सरकार ने कहा कि स्टूडेंट जारी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा. फेस मास्क हमेशा पहन कर रखना होगा. साथ ही पॉल्यूशन से बचने के लिए पॉल्यूशन मास्क का इस्तेमाल करें.