Advertisement

Omicron Update: महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 8 और केस, देश में कुल पॉजिटिव हुए 109

Omicron Cases in maharastra  महाराष्ट्र . Omicron Cases in maharastra  कोरोना संक्रमण का खतरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. जिस रफ़्तार से कोरोना के नए वैरिएंट,ओमिक्रॉन के मामलें देश में आ रहे है, उससे चिंता बढ़ती जा रही है. इस बीच महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 8 और मामलों दर्ज किये गए हैं, जिसके बाद […]

Advertisement
Omicron Cases in maharastra 
  • December 17, 2021 9:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Omicron Cases in maharastra 

महाराष्ट्र . Omicron Cases in maharastra  कोरोना संक्रमण का खतरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. जिस रफ़्तार से कोरोना के नए वैरिएंट,ओमिक्रॉन के मामलें देश में आ रहे है, उससे चिंता बढ़ती जा रही है. इस बीच महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 8 और मामलों दर्ज किये गए हैं, जिसके बाद देश में ओमिक्रॉन के एक्टिव केस की संख्या 109 हो गई हैं. बता दें भारत में इस नए वैरिएंट ने 11 राज्यों में दस्तक दे दी हैं. ओमिक्रॉन के सबसे ज़्यादा मामलें महाराष्ट्र, दिल्ली और राजस्थान में दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट से सतर्क रहने की आवश्यकता है और कोविड प्रोटोकॉल्स, वैक्सीनेशन ही एकमात्र बचाव है.

 

 ओमिक्रोन के कुल मामले – 109

महाराष्ट्र- 40
दिल्ली-22
राजस्थान- 17
कर्नाटक- 8
तेलंगाना- 8
केरल- 5
गुजरात- 5
पश्चिम बंगाल-1
आंध्र प्रदेश 1
चंडीगढ़-1
तमिलनाडु-1

यह भी पढ़े:

Rajasthan CM अशोक गहलोत ने की केन्द्र सरकार से अपील, बच्चों के वैक्सीनेशन एवं बूस्टर डोज पर जल्द लें निर्णय

Tags

Advertisement