Advertisement

Reteish Deshmukh Birthday: कुछ इस तरह है रितेश और जिनिलिया की लव स्टोरी, पहली मुलाक़ात में तकरार से लेकर प्यार तक का सफर

Reteish Deshmukh Birthday: मुंबई. मशहूर बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख आज अपना 43वा जन्मदिन ( Reteish Deshmukh Birthday ) मना रहे हैं. रितेश ने साल 2003 में ‘तुझे मेरी कसम’ फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बूरी तरह पिट गई लेकिन इस फिल्म की शूट के दौरान ही […]

Advertisement
Reteish Deshmukh Birthday: कुछ इस तरह है रितेश और जिनिलिया की लव स्टोरी, पहली मुलाक़ात में तकरार से लेकर प्यार तक का सफर
  • December 17, 2021 8:49 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Reteish Deshmukh Birthday:

मुंबई. मशहूर बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख आज अपना 43वा जन्मदिन ( Reteish Deshmukh Birthday ) मना रहे हैं. रितेश ने साल 2003 में ‘तुझे मेरी कसम’ फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बूरी तरह पिट गई लेकिन इस फिल्म की शूट के दौरान ही अभिनेता को अपनी ज़िन्दगी का प्यार मिल गया.

ऐसे मिले थे रितेश और जिनिलिया

फिल्म तुझे मेरी कसम की शूटिंग के दौरान रितेश और जिनिलिया की मुलाक़ात हुई थी. इस फिल्म का शिड्यूल हैदराबाद में रखा गया था, जिनिलिया पहले ही वहां पहुँच चुकी थी. और जब रितेश हैदराबाद पहुंचे तब सबसे पहले उनकी मुलाक़ात जिनिलिया की माँ से हुई, फिर रितेश जब जिनिलिया की ओर बढ़े तब अभिनेत्री ने फर्स्ट लुक में ही उन्हें इग्नोर कर दिया. अपनी इस अटपटी नॉट सो रोमांटिक पहली मुलाक़ात के बारे में जिनिलिया बताती हैं कि जब उन्हें पता चला था कि फिल्म का मुख्य कलाकार मुख्यमंत्री का बेटा है तब उन्हें लगा की रितेश बहुत ऐरोगेंट होंगे इसलिए उन्होंने पहले ही उन्हें इग्नोर कर दिया.

धीरे-धीरे बढ़ी नज़दीकियां

फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ की शूट जब खत्म हो गई और रितेश और जिनिलिया जब मुंबई वापस पहुंचे तब दोनों एक दुसरे को मिस करने लगे. इस बारे में रितेश बताते हैं कि शूटिंग खत्म होने के बाद उन्होंने जिनिलिया को बहुत मिस किया, अभिनेत्री को कॉल करने के बारे में सोचा लेकिन फिर उन्हें लगा कि अभिनेत्री असहज हो जाएंगी इसलिए उन्होंने फोन नहीं मिलाया. इधर जिनिलिया के दिल का हाल भी कुछ ऐसा ही था, इस तरह धीरे-धीरे दोनों की नज़दीकिया बढ़ी और फिर 2012 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

यह भी पढ़ें:

Alia Bhatt: आलिया भट्ट के खिलाफ कार्रवाई पर BMC का यू टर्न, कहा- अभिनेत्री ने नहीं तोड़ा कोई नियम

India News Manch Raghav Chadha Target Punjab CM

 

Advertisement