नई दिल्ली. भारत ने नेपाल के आर्थिक नाकेबंदी के आरोपों को निराधार बताया है. विदेश मंत्रालय का कहना है कि नेपाल में वर्तमान स्थिति के लिए भारत जिम्मेदार नहीं है. पहले नेपाल अपने यहां के हालात सुधारे.
नेपाल में जारी समस्या के लिए नेपाल जिम्मेदार
इसके अलावा विदेश मंत्रालय प्रवक्ता विकास स्वरुप ने कहा है कि नेपाल में जारी समस्या के लिए नेपाल ही जिम्मेदार है. मधेशी समुदाय संविधान में संशोधन को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहा है जिसके चलते भारत-नेपाल सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. नेपाल में अशांति के चलते भारतीय सामान वहां नहीं पहुंच पा रहा है.
नेपाल में गतिरोध के कारण भारत का नुकसान
इसके अलावा उन्होंने भारत विरोधी भावनाओं को लेकर चिंता जाहिर की है. नेपाल में जारी गतिरोध के कारण नेपाल को तो नुकसान हो ही रहा है, इसके साथ-साथ भारत का भी नुकसान हो रहा है.
कई वाहन नेपाल में घुसने के इंतजार में
भारत-नेपाल सीमा पर अभी भी कई ट्रक कतारों में लगे हुए हैं. पिछले एक हफ्ते से डेली 250 से 300 ट्रक नेपाल में प्रवेश कर पा रहे हैं जबकि 5033 कार्गो वाहन वहां प्रवेश के इंतजार में हैं.