चुनावी चौराहा: कुचाईकोट में क्या बचेगा जेडीयू का गढ़

बिहार की जनता की नब्ज़ टटोलने के लिए आज अपने विशेष शो 'चुनावी चौराहा' में इंडिया न्यूज़ पहुंचा है गोपालगंज की सीट कुचाईकोट. 2010 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से जेडीयू के अमरेन्द्र कुमार पांडे ने जीत हासिल की थी. अमरेन्द्र ने आरजेडी के आदित्य नारायण पांडे को हराया था.

Advertisement
चुनावी चौराहा: कुचाईकोट में क्या बचेगा जेडीयू का गढ़

Admin

  • October 9, 2015 8:38 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. बिहार की जनता की नब्ज़ टटोलने के लिए आज अपने विशेष शो ‘चुनावी चौराहा’ में इंडिया न्यूज़ पहुंचा है गोपालगंज की सीट कुचाईकोट. 2010 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से जेडीयू के अमरेन्द्र कुमार पांडे ने जीत हासिल की थी. अमरेन्द्र ने आरजेडी के आदित्य नारायण पांडे को हराया था. 
 
महागठबंधन ने इस बार भी अमरेन्द्र पर ही भरोसा जताया है. उधर एनडीए की तरफ से एलजेपी के काली पांडे उम्मीदवार हैं. इलाके की प्रमुख समस्याओं में जर्जर सड़कें, बेरोजगारी और अस्पतालों में सुविधाओं की कमी प्रमुख हैं.

Tags

Advertisement