Jammu Kashmir attack: जम्मू कश्मीर के जेवन में आतंकी हमला, 2 जवान शहीद

जम्मू कश्मीर, जम्मू कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकतें थमने का नाम ही नहीं ले रही है. आज जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों के बस पर फ़ायरिंग ( Jammu Kashmir attack ) की. इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 12 जवान घायल बताए जा रहे हैं जिनमें कई […]

Advertisement
Jammu Kashmir attack: जम्मू कश्मीर के जेवन में आतंकी हमला, 2 जवान शहीद

Aanchal Pandey

  • December 13, 2021 6:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

जम्मू कश्मीर, जम्मू कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकतें थमने का नाम ही नहीं ले रही है. आज जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों के बस पर फ़ायरिंग ( Jammu Kashmir attack ) की. इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 12 जवान घायल बताए जा रहे हैं जिनमें कई की हालत गंभीर है.

जम्मू-कश्मीर की 9वीं बटालियन पर हमला

श्रीनगर के जेवन इलाके में आज बड़ा आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर की 9वीं बटालियन सशस्त्र पुलिस बस पर यह हमला किया है. पुलिस की यह बस बुलेट प्रूफ नहीं थी, जिसकी वजह से पुलिस बल को भारी क्षति हुई है. बता दें इस हमले में अब तक 2 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 12 घायल जवानों को नज़दीकी आर्मी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा

इस हमले के बाद श्रीनगर के जेवन इलाके को सुरक्षाबलों ने चारो ओर से घेर लिया है. हर आने-जाने वाले की कड़ी जांच की जा रही है. सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चला दिया है.

बस में शामिल थे ये पुलिसकर्मी

गुलाम अहमद, मुदस्सिर अहमद, सजाद अहमद, रविकांत, रमीज अहमद, शौकत अली, विशम्बर दास, अर्शिद मोहम्मद, संजय कुमार, शफीक अली, विकास शर्मा, सतबीर शर्मा, अब्दुल मजीद और आदिल अली हमले के वक़्त बस में शामिल थे.

DGP दिलबाग सिंह ने हमले पर क्या कहा

श्रीनगर के जेवन में हुए आतंकी हमले पर DGP दिलबाग सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा है कि, “हमने आतंकियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की है, जिससे आतंकी बौखला गए हैं और इस तरह से हमले कर रहे हैं. बस पर दोनों तरफ से आतंकियों ने फायरिंग की है. इन आतंकियों को छोड़ा नहीं जाएगा, एक-एक को मार गिराएंगे.”

यह भी पढ़ें:

Sadhu Yadav attacks Lalu Yadav Family: दुलहनिया को लेकर लालू परिवार में महाभारत, साला साधु भांजे-भांजियों को भी नहीं छोड़ रहा

Mahapanchayat In Shamli प्रशिक्षण था किसान आंदोलन भविष्य में भी आएगा काम : Tiket

 

 

Tags

Advertisement