Helicopter crash: CM शिवराज का ऐलान- हादसे में शहीद पैरा कमांडो जीतेन्द्र के बच्चों की पढ़ाई मुफ्त, सरकारी नौकरी और 1 करोड़ की सम्मान राशि

मध्य प्रदेश.  CM shivraj singh chauhan तमिनाडु हेलीकाप्टर क्रैश हादसे में शहीद कमांडो जीतेन्द्र कुमार शर्मा का शव आज उनके पैतृक गावं धामंदा पहुंच गया है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शहीद के अंतिम दर्शन में पहुंचे और परिजनों के साथ मुलाकात कर सांत्वना दी. उन्होंने परिवार से मिलने के बाद एक बड़ा […]

Advertisement
Helicopter crash: CM शिवराज का ऐलान- हादसे में शहीद पैरा कमांडो जीतेन्द्र के बच्चों की पढ़ाई मुफ्त, सरकारी नौकरी और 1 करोड़ की सम्मान राशि

Aanchal Pandey

  • December 12, 2021 3:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मध्य प्रदेश.  CM shivraj singh chauhan तमिनाडु हेलीकाप्टर क्रैश हादसे में शहीद कमांडो जीतेन्द्र कुमार शर्मा का शव आज उनके पैतृक गावं धामंदा पहुंच गया है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शहीद के अंतिम दर्शन में पहुंचे और परिजनों के साथ मुलाकात कर सांत्वना दी. उन्होंने परिवार से मिलने के बाद एक बड़ा ऐलान किया कि शहीद के बच्चों का पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार उठाएगी। इसके अलावा परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 1 करोड़ की सम्मान राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद कमांडो जीतेन्द्र सिंह को याद करते हुए कहा कि उनके नाम पर सरकारी स्कूल का नाम रखा जाएगा और गावं में उनकी विरता के प्रतीक के रूप में एक मूर्ति लगाई जाएगी। शहीद कमांडो को अंतिम विदाई देने के लिए भोपाल से लेकर उनके गावं तक लोगों ने जगह-जगह सड़क किनारे खड़े होकर फूल बरसाए और जय माँ भारती के नारे लगाए।

ग्रामीणों ने कहा- ‘हमें अपने बेटे पर गर्व’

जैसे ही शहीद कमांडो का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पंहुचा ग्रामीणों ने फूलों से सम्मान किया। गांव वालों ने कहा कि भले ही आज जितेन्द्र हमारे बीच नहीं है, लेकिन हमे उस पर गर्व हैं. उसने मां भारती की सेवा की है और उसे पूरा देश याद रखेगा। ग्रामीणों ने जितेन्द्र के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए गांव की गलियों में पोस्टर और गुलाब के फूलों की व्यवस्था की थी. लोगों ने अपने घरों की छतों में खड़े होकर तिरंगा लहराते हुए शहीद कमांडो के पार्थिव शरीर का स्वागत किया।

यह भी पढ़े: 

Bipin rawat death: CDS के रूप में माछाल के लोगों का दोस्त चला गया, पाकिस्तान सीमा से सटी LOC पर निकाला कैंडल मार्च

Congress Rally in Jaipur LIVE Updates ये देश हिंदुत्ववादियों का नहीं हिंदुओं का है, पीएम पर बरसे राहुल

 

Tags

Advertisement