Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Omicron in India: केंद्र ने ज्यादा पॉजिटिविटी रेट वाले राज्यों को दिए नाइट कर्फ्यू के सख्त निर्देश

Omicron in India: केंद्र ने ज्यादा पॉजिटिविटी रेट वाले राज्यों को दिए नाइट कर्फ्यू के सख्त निर्देश

नई दिल्ली. देशभर में ओमिक्रॉन का कहर ( Omicron in India ) बढ़ते ही जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने उन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नाम नोटिस जारी किया है, जिनमें कोरोना पॉजिटिविटी रेट सबसे ज़्यादा है. इस नोटिस के तहत जिन जिलों में पाजिटिविटी रेट सबसे ज़्यादा है उनमे […]

Advertisement
Omicron in India
  • December 11, 2021 6:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. देशभर में ओमिक्रॉन का कहर ( Omicron in India ) बढ़ते ही जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने उन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नाम नोटिस जारी किया है, जिनमें कोरोना पॉजिटिविटी रेट सबसे ज़्यादा है.

इस नोटिस के तहत जिन जिलों में पाजिटिविटी रेट सबसे ज़्यादा है उनमे नाइट कर्फ्यू लगाया जाए और अंतिम संस्कार और शादी जैसे समारोह में कम लोगों को ही बुलाने की सख्त हिदायत दी है.

दिल्ली में मिला ओमिक्रॉन का दूसरा केस

दिल्ली में आज कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का दूसरा मामला सामने आया है. यह शख्स जिम्बाब्वे से लौटा था, वहीं इसकी ट्रेवल हिस्ट्री में दक्षिण अफ्रीका भी शामिल है. बता दें दिल्ली में विदेशों से आए लोगों में से 27 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिनके सैम्पल्स को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था जिसके बाद इस शख्स में ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि की गई है. अब देश में कुल ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 33 हो गई है. 

मुंबई में धारा 144

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के बाद अब महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने भी देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के लगातार बढ़ते मामले और बीते दिन आये 7 मामलों के मद्देनजर मुंबई में दो दिन के लिए धारा 144 लगा दी है. इसके बाद अगले दो दिनों तक रैलियों और प्रदर्शन पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में ओमिक्रॉन के कुल 17 मामले हो गए हैं. वहीं, मुंबई के धारावी में भी ओमीक्रॉन वैरिएंट का मामला सामने आया है. संक्रमित हाल ही में तंजानिया से लौटा था. इन सात नए मामलों के साथ देश में अब ओमीक्रॉन से संक्रमित कुल 32 मामले हो चुके हैं.

बीते दिनों आए ओमिक्रॉन के सात नए मामले

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के दहशत सुनाई देने लगी है. परेशान करने वाली बात देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सामने आ रही है. जहाँ, बीते दिन तीन ओमिक्रॉन के नए मामले सामने आए थे. इसके अलावा महाराष्ट्र के ही पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम से भी 4 नए मरीज़ सामने आए थे. इस तरह से कल महाराष्ट्र से कुल मिलाकर आज 7 नए मामले सामने आए थे.

यह भी पढ़ें:

Farooq Abdullah attacks BJP: कश्मीरी पंडितों को लेकर फ़ारूक़ अब्दुल्ला का बयान, कहा- बीजेपी के लिए कश्मीरी सिर्फ वोट बैंक रहे हैं

Find Out How Many Sims Activated On your ID 30 सेकेंड में पता करें आपकी आईडी पर कौन से सिम एक्टिव हैं?

 

Tags

Advertisement