उत्तर प्रदेश. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में बलरामपुर सरयू नाहर राष्ट्रीय परियोजना ( PM Modi on UP Visit ) का उद्घाटन किया. इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद थे. पीएम मोदी ने इस उद्घाटन समारोह में CDS बिपिन रावत को श्रद्धांजलि भी दी. पीएम ने जांबांज CDS समेत अन्य शूरवीरों को दी […]
उत्तर प्रदेश. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में बलरामपुर सरयू नाहर राष्ट्रीय परियोजना ( PM Modi on UP Visit ) का उद्घाटन किया. इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद थे. पीएम मोदी ने इस उद्घाटन समारोह में CDS बिपिन रावत को श्रद्धांजलि भी दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में सरयू नहर परियोजना का उद्घाटन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने जांबाज़ CDS को याद करते हुए कहा कि “राष्ट्र निर्मातों और राष्ट्र रक्षकों की इस धरती से मैं आज देश के उन सभी वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि देता हूं, जिनका 8 दिसंबर को हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत ने अपने जांबाज़ CDS को खोया है, यह एक बहुत बड़ी क्षति है. सीडीएस बिपिन रावत देश की सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जितनी मेहनत करते थे, उसका पूरा देश साक्षी है. हम दुख में है लेकिन दर्द सहते हुए भी हम ना अपनी गति रोकते हैं और ना प्रगति. भारत रुकेगा नहीं, भारत थमेगा नहीं.
आगामी वर्ष देश के पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में सबसे ज्यादा सियासत उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) की गरमा रही है. उत्तर प्रदेश में सभी पार्टियों ने अपनी ताकतें झोंकनी शुरू कर दी है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में भाजपा भी कई नए परियोजनाओं का उद्घाटन कर रही है. आज प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में सरयू नहर परियोजना का उद्घाटन किया. ये नहर 14 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि की सिंचाई के लिए सुनिश्चित पानी प्रदान करेगी और क्षेत्र के लगभग 29 लाख किसानों को लाभान्वित करेगी. इसका उद्घाटन करते हुए पीएम ने कहा कि इस नहर से प्रदेश वासियों को कभी लाभ मिलेगा.