Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: विक्की कैट की हल्दी की तस्वीरें आईं सामने, फैंस ने किया ये कमेंट

Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: विक्की कैट की हल्दी की तस्वीरें आईं सामने, फैंस ने किया ये कमेंट

मुंबई. बॉलीवुड प्रेमियों का जिस घड़ी का काफी लंबे समय से इंतज़ार था, वो घड़ी आखिर आ ही गई, उनके चहिते विक्की कौशल और डीवा कटरीना कैफ की शादी ( Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding ) धूम धाम से राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेन्स फोर्ट बलवारा में हुई. दोनों ने अपनी शादी को […]

Advertisement
Vicky Kaushal Katrina Kaif marriage
  • December 11, 2021 3:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई. बॉलीवुड प्रेमियों का जिस घड़ी का काफी लंबे समय से इंतज़ार था, वो घड़ी आखिर आ ही गई, उनके चहिते विक्की कौशल और डीवा कटरीना कैफ की शादी ( Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding ) धूम धाम से राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेन्स फोर्ट बलवारा में हुई. दोनों ने अपनी शादी को काफी सीक्रेट रखा था, शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए विक्की और कैट ने अपने शादी की जानकारी दी थी. अब दोनों की हल्दी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं.

हल्दी की तस्वीरों ने मचाया तहलका

आख़िरकार विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी हो ही गई, दोनों ने खुद अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को इस बात की जानकारी दी. अब दोनों की हल्दी की तस्वीरें इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं. ये तस्वीरें भी खुद विक्की और कैट ने ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं.

फोटो शेयर कर कपल ने कही ये बात

 

सोशल मीडिया पर विक्की कौशल और कटरीना कैफ की हल्दी की तस्वीरें आज छाई हुई हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए विक्की और कैट ने कैप्शन में लिखा, “शुक्र, सब्र, ख़ुशी !”

A लिस्टर्स को नहीं दिया था शादी का न्योता

कटरीना-विक्की की शादी में कोई भी A-लिस्टर अभिनेता या अभिनेत्री शामिल नहीं हुए थे. विक्की और कटरीना अपनी शादी को प्राइवेट रखना चाहते थे और इसी कारण उन्होंने अपने परिवारवाले और करीबी के अलावा किसी को भी इस शादी में न्योता नहीं दिया था. कटरीना और विक्की की शादी ऐसी पहली शादी नहीं है जिसमे A-लिस्टर्स को न्योता ना दिया गया हो. फ़िल्मी दुनिया के काफी बड़े-बड़े स्टार्स ने अपनी शादी में नामचीन सितारों को नहीं बुलाया था.

यह भी पढ़ें:

CDS Bipin Rawat: बेटियों ने दी मां-बाप को अंतिम विदाई, हरिद्वार में विसर्जित की अस्थियां

Find Out How Many Sims Activated On your ID 30 सेकेंड में पता करें आपकी आईडी पर कौन से सिम एक्टिव हैं?

 

Tags

Advertisement