नई दिल्ली. CDS जनरल बिपिन रावत ( CDS Bipin Rawat ) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का आज उनकी बेटियों कृतिका और तारिणी ने हरिद्वार में अस्थि विसर्जन किया. पहले दोनों बेटियों ने दिल्ली के बरार स्क्वायर से अपने माता-पिता की अस्थियों को एकत्रित कर उसे एक कलश इकट्ठा किया और उसके बाद नम आंखों […]
नई दिल्ली. CDS जनरल बिपिन रावत ( CDS Bipin Rawat ) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का आज उनकी बेटियों कृतिका और तारिणी ने हरिद्वार में अस्थि विसर्जन किया. पहले दोनों बेटियों ने दिल्ली के बरार स्क्वायर से अपने माता-पिता की अस्थियों को एकत्रित कर उसे एक कलश इकट्ठा किया और उसके बाद नम आंखों से अपने माता-पिता की अस्थियों को नमन कर हरिद्वार में विसर्जित कर दिया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट व उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे.
देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत ( CDS General Bipin Rawat ) और उनकी पत्नी मधुलिका ( Madhulika Rawat ) को उनकी बेटियों ने दिल्ली के बरार स्क्वायर में मुखाग्नि दी थी और. 800 जवानो की मौजदूगी में 17 तोपों की सलामी दी गई. भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को एक ही चिता पर मुखाग्नि दी गई.
बीते दिन CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार से पहले दोनों के पार्थिव शरीर को उनके आवास ले जाया गया था. यहाँ बिपिन रावत की बड़ी बेटी कृतिका अपने मासूम बेटे के साथ पहुंची थी. उन्होंने अपने बेटे के हाथों में फूल देकर उसे नाना-नानी के पार्थिव शरीर पर अर्पित करने को कहा. पहले तो बच्चे ने ऐसा किया, लेकिन फिर थोड़ी देर बाद पूछ पड़ा कि नाना नानी उससे बात क्यों नहीं कर रहे हैं. इसपर सभी की आंखें डबडबा आईं.
https://youtu.be/J4yoLZX1T50