Omicron in Dharavi: महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 7 केस और मिले, देश में 30 मामलों की पष्टि

मुंबई. पूरे विश्व के साथ-साथ देश में भी अब कोरोना का नया वैरिएंट दहशत मचाने लगा है. कोरोना के पुराने संक्रमण की तरह ही महराष्ट्र नए वैरिएंट ओमिक्रोन ( Omicron in Dharavi ) से सबसे अधिक प्रभावित दिख रहा है. आज महाराष्ट्र में भी 7 और नए मामले मिले हैं. इस तरह से अब महाराष्ट्र […]

Advertisement
Omicron in Dharavi: महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 7 केस और मिले, देश में 30 मामलों की पष्टि

Aanchal Pandey

  • December 10, 2021 9:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई. पूरे विश्व के साथ-साथ देश में भी अब कोरोना का नया वैरिएंट दहशत मचाने लगा है. कोरोना के पुराने संक्रमण की तरह ही महराष्ट्र नए वैरिएंट ओमिक्रोन ( Omicron in Dharavi ) से सबसे अधिक प्रभावित दिख रहा है. आज महाराष्ट्र में भी 7 और नए मामले मिले हैं. इस तरह से अब महाराष्ट्र में कोरोना के इस नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. वहीं देश भर में अब ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या 32 हो गई है.

महाराष्ट्र में सामने आए ओमिक्रॉन के 7 नए मामले

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के दहशत सुनाई देने लगी है. परेशान करने वाली बात देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सामने आ रही है. जहाँ, आज तीन ओमिक्रॉन के नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र के ही पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम से भी 4 नए मरीज़ सामने आए हैं. इस तरह से महाराष्ट्र से कुल मिलाकर आज 7 नए मामले सामने आए हैं जिसके चलते अब महाराष्ट्र में कुल नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 17 हो गई है. एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में अब ओमिक्रॉन वैरिएंट ने दस्तक दे दी है, इस झुग्गी में ओमिक्रॉन का नया मामला सामने के बाद बृहन्मुम्बई महानगर पालिका में हड़कंप मच गया है, इसे लेकर प्रशासन चिंतित हो गई है. बता दें बीते दिनों यह शख्स तंजानिया से लौटा था.

मुंबई का धारावी पहले भी बन चुका हॉटस्पॉट

मुंबई की धारावी बस्ती में अब ओमिक्रॉन का नया मामला सामने आ रहा है, इस झुग्गी में ओमिक्रॉन का नया मामला सामने के बाद बृहन्मुम्बई महानगर पालिका में हड़कंप मच गया है. यह शख्स बीते दिनों तंजानिया से लौटा था, इसे सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 49 साल का यह शख्स 4 दिसंबर को तंजानिया से मुंबई वापस लौटा था, जिसके बाद इस शख्स का आरटी पीसीआर टेस्ट किया गया था, अब आज जाकर इसकी जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है.

खास बात यह है कि इसमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी कोरोना की पहली लहर में यह इलाका कोरोना का हॉटस्पॉट बन चूका है, उस दौरान प्रशासन ने बड़ी ही सतर्कता से इसपर काबू पाया था जिसके बाद से धारावी मॉडल का उदाहरण दिया जा रहा था.

इस शख्स ने नहीं ली थी एक भी डोज़

मुंबई के धारावी में जिस शख्स में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है, वह बीते दिनों तंजानिया से लौटा था. बताया जा रहा है कि यह शख्स मुंबई के धारावी के एक मस्जिद में मौलाना था, और इसने कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज़ नहीं ली थी. अब उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है, जिससे उनका भी टेस्ट करवाया जा सके.

यह भी पढ़ें:

Pakistan Viral Video: ट्रेन चलाते हुए ड्राइवर का हुआ दही खाने का मन, रोकी ट्रेन

Prabhas Win Global Asian Celebrity Award प्रभास को मिला 2021 के टॉप ग्लोबल एशियन सेलिब्रिटी का खिताब, प्रियंका चोपड़ा है इस नंबर पर

 

Tags

Advertisement