मुंबई. सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्डरिंग मामले ( Sukesh Chandrashekhar money Laundering Case ) में नाम आने के चलते अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडेस को सलमान खान की Da-bangg टूर का हिस्सा नहीं है. बता दें बीते दिनों ईडी ने जैकलीन की विदेश यात्रा पर रोक लगाते हुए उन्हें फिर से समन भेजा था. क्या है Da-bangg टूर […]
मुंबई. सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्डरिंग मामले ( Sukesh Chandrashekhar money Laundering Case ) में नाम आने के चलते अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडेस को सलमान खान की Da-bangg टूर का हिस्सा नहीं है. बता दें बीते दिनों ईडी ने जैकलीन की विदेश यात्रा पर रोक लगाते हुए उन्हें फिर से समन भेजा था.
बीते दिनों बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अंतिम: द फाइनल ट्रुथ की रिलीज़ के बाद बताया था कि कुछ ही दिनों में Da-bangg टूर की शुरुआत होगी. इस टूर की शुरुआत 10 दिसंबर को रियाद में एक बड़े इवेंट के आयोजन से होगी. इसमें सलमान समेत बॉलीवुड के कई सितारे शामिल होंगे, जिसमें शिल्पा शेट्टी, साई मांजरेकर, प्रभु देवा, सुनील ग्रोवर, कमाल खान और गुरु रंधावा का नाम शामिल है. वहीं, इस लिस्ट में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडेस का नाम भी शामिल था लेकिन मनी लॉन्डरिंग केस में नाम आने के चलते जैकलीन का नाम इस टूर से हटा लिया गया है.
सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्डरिंग केस ( Sukesh Chandrashekar money Laundering Case ) में जैकलीन कई कोशिशों के बावजूद भी निकल नहीं पा रही हैं. अभिनेत्री इस केस के दलदल में इस तरह फंस गई हैं कि अब वो भारत छोड़कर भी नहीं जा सकती है. बीते दिनों इस मामले में जैकलीन से पूछताछ की गई थी, जिसके बाद ईडी ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था. ईडी ने 8 दिसंबर को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था.
बीते दिनों सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्डरिंग केस में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडेस से पूछताछ की गई थी, जिसमें जैकलीन ने सुकेश को पहचानने से साफ़ इनकार किया था. लेकिन, अब सोशल मीडिया पर जैकलीन और सुकेश चंद्रशेखर की फोटो वायरल हो रही है, जो कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं. इन तस्वीरों में जैकलीन और सुकेश काफी कोज़ी होकर कपल सेल्फी लेते नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर में दोनों के बीच काफी नज़दीकिया नज़र आ रही हैं. सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें शेयर कर लोग जैकलीन से सवाल कर रहे थे.
बता दें कि सुकेश पर रैनबैक्सी के प्रमोटर को जेल से बाहर लाने के लिए उनकी पत्नी से 200 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप लगा था. इस मामले में ईडी पहले भी जैकलीन से पूछताछ कर चुकी है.