नई दिल्ली: DRDO new misile launch भारत ने मंगलवार को ओडिशा के तट से दूर ‘वर्टिकली लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO)ने बताया कि एयर डिफेंस सिस्टम लगभग 15 किमी की दूरी पर टारगेट को ख़त्म कर सकता है. DRDO ने इसे खास नौसैनिक […]
नई दिल्ली: DRDO new misile launch भारत ने मंगलवार को ओडिशा के तट से दूर ‘वर्टिकली लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO)ने बताया कि एयर डिफेंस सिस्टम लगभग 15 किमी की दूरी पर टारगेट को ख़त्म कर सकता है. DRDO ने इसे खास नौसैनिक युद्धपोतों के लिए विकसित किया है.
इस मिसाइल के सैन्य तकनीक में जुड़ने से ना केवल नौसेना को फायदा मिलेगा बल्कि वायु सेना को भी सहायता मिलेगी। बताया जा रहा है कि ये 360 डिग्री के टारगेट से किसी भी दिशा से आ रहे ड्रोन, मिसाइल या फाइटर जेट को मार गिरा सकती है. इससे पहले DRDO ने रडार वार्निंग रिसीवर (RWR) और मिसाइल अप्रोच वार्निंग सिस्टम (MAWS) को भारतीय वायुसेना को दिया था. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के अधिकारीयों ने बताया कि UVMAWS एक पैसिव मिसाइल है, जिसका काम दुशमन की मिसाइल का पता लगाना और पायलट को इसके बारे में सचेत करना है.