नई दिल्ली. आरआरबी एनटीपीसी CBT 1 परीक्षा दिसंबर 2020 से जून 2021 तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में लगभग 1.5 करोड़ छात्र शामिल हुए थे, जो लम्बे समय से इस परीक्ष के परिणाम का इंतेजार कर रहे थे. इन उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो गया है क्योकि बोर्ड की तरफ से रिजल्ट […]
नई दिल्ली. आरआरबी एनटीपीसी CBT 1 परीक्षा दिसंबर 2020 से जून 2021 तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में लगभग 1.5 करोड़ छात्र शामिल हुए थे, जो लम्बे समय से इस परीक्ष के परिणाम का इंतेजार कर रहे थे. इन उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो गया है क्योकि बोर्ड की तरफ से रिजल्ट डेट की घोषणा कर दी गई हैं. नए नोटिफिकेशन के मुताबिक CBT-1 परीक्षा का रिजल्ट 15 जनवरी 2022 तक जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार इस संबंध में बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
आपको बता दें कई कैंडिडेट्स इस परीक्षा के रिजल्ट के लिए ट्विटर के माध्यम से रेलवे मंत्री को टैग कर के #justiceforrailwatstudents हैशटैग को ट्रेंड करा रहे थे. जिसपर बोर्ड ने अब 5 महीने बाद छात्रों की बात सुनी हैं और रिजल्ट के डेट की घोषणा की है.
जो उम्मीदवार बोर्ड की इस परीक्षा में सफल होंगे, वे CBT-2 परीक्षा में शामिल होने के योग्य होंगे। CBT-2 परीक्षा फ़रवरी 2022 में आयोजित की जाएगी। CBT-2 राउंड में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को पहले राउंड की cut-off को क्लियर करना होगा। कट-ऑफ उम्मीदवारों के लिए केटेगरी वाइज जारी की जाएगी, जिसके आधार पर छात्रों को अगले राउंड में प्रवेश मिल सकेगा। उम्मीदवार परीक्षा से जुडी किसी भी अन्य जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.’