Advertisement

Surya Grahan: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, किस पर कितना असर?

नई दिल्ली. साल का आखिरी सूर्य ग्रहण ( Surya Grahan ) शुर हो गया है, यह सूर्य ग्रहण भारत में नज़र नहीं आ रहा है. यह सूर्य ग्रहण शनि अमवस्या के दिन सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर शुरू हुआ जो कि 3 बजकर 07 मिनट तक चलेगा, यह ग्रहण वृश्चिक राशि और ज्येष्ठा नक्षत्र […]

Advertisement
Surya Grahan: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, किस पर कितना असर?
  • December 3, 2021 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. साल का आखिरी सूर्य ग्रहण ( Surya Grahan ) शुर हो गया है, यह सूर्य ग्रहण भारत में नज़र नहीं आ रहा है. यह सूर्य ग्रहण शनि अमवस्या के दिन सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर शुरू हुआ जो कि 3 बजकर 07 मिनट तक चलेगा, यह ग्रहण वृश्चिक राशि और ज्येष्ठा नक्षत्र में लगा . सूर्य ग्रहण की अवधि लगभग 4 घंटे 8 मिनट होगी.’

सूर्य ग्रहण का सूतक काल

4 दिसंबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, ये ग्रहण भारत में नहीं लगेगा. इस ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा क्योंकि यह ग्रहण भारत में नहीं लग रहा है. सूतक काल उसी ग्रहण का माना जाता है जो अपने क्षेत्र में दृश्यमान हो.

इन राशियों पर होगा असर

मिथुन, कन्या, मकर और कुंभ राशि वालों के लिए यह सूर्य ग्रहण काफी शुभ है. इनपर ग्रहण का शुभ प्रभाव पड़ेगा, इन राशि वालों के करियर में नए आयाम खुलेंगे, इन्हें नौकरी के नए अवसर मिलेंगे. वहीं, वृश्चिक, मेष, धनु और वृषभ राशि वालों के लिए यह ग्रहण अच्छा नहीं माना जा रहा है, माना जा रहा है कि ग्रहण के दौरान इनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है.

ग्रहण के दौरान न करें ये काम

इस दौरान भोजन पकाना या खाना-पीना वर्जित है.
ग्रहण के समय पूजा नहीं की जाती है. मंदिर के पट बंद कर दें.
ऐसा कहा जाता है कि ग्रहण के दौरान सोना नहीं चाहिए.
गर्भवती महिलाएं ग्रहण के समय घर से बाहर न निकलें.
इस दौरान पेड़-पौधे छूना से बचना चाहिए.
ग्रहण शुरू होने के बाद सिलना (जिस कार्य में किसी भी तरह से चुभोना पड़े) काटना आदि कार्य नहीं करने चाहिए.
सूर्य ग्रहण के दौरान परिवार में या अन्य किसी से भी झगड़ा नहीं करना चाहिए.

गर्भवती महिलाएं इन बातों का रखें ध्यान

सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि गर्भवती महिलाओं पर सूर्य की परछाई नहीं पड़नी चाहिए. बता दें कि गर्भवती महिलाओं पर ग्रहण के दौरान परछाई पड़ना अशुभ माना जाता है. ऐसे में, गर्भवती महिलाओं को सूर्य ग्रहण के दौरान घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.

सूर्य ग्रहण के दौरान करें ये काम

ग्रहण के बाद घर की साफ-सफाई करें.
पूरे घर में गंगा जल छिड़कें और नहाएं.
ग्रहण के बाद दान पुण्य करना चाहिए.

यह भी पढ़ें:

OMICRON: ओमिक्रॉन संक्रमित दो मरीजों के संपर्क में आये 5 लोग भी चपेट में

Side Effects of Using Earbuds अगर करते हैं ईयरबड्स का इस्तेमाल तो इन बातों का रखें ध्यान

 

Tags

Advertisement