राजस्थान. Government Jobs राजस्थान सरकार ने सरकारी नौकरियों के लिए तैयारी कर रहे छात्रों के हित के लिए एक अहम फैसला किया है. राजस्थान सरकार जल्द 1000 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया को शुरू करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षा विभाग की बैठक को संबोधित करते हुए 1000 कॉलेज लेक्चरर के पदों के लिए मंजूरी […]
राजस्थान. Government Jobs राजस्थान सरकार ने सरकारी नौकरियों के लिए तैयारी कर रहे छात्रों के हित के लिए एक अहम फैसला किया है. राजस्थान सरकार जल्द 1000 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया को शुरू करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षा विभाग की बैठक को संबोधित करते हुए 1000 कॉलेज लेक्चरर के पदों के लिए मंजूरी दी हैं. उन्होंने साथ ही राजस्थान में छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए नए कॉलेज खोलने की बाबत 200 करोड़ रूपये की मंजूरी दी है.
उत्कृष्ट मानव संसाधन तैयार करने की दृष्टि से प्रदेश में युवाओं को गुणवत्तायुक्त उच्च शिक्षा मिले। इसके लिए अधिकारी ऐसा पुख्ता मैकेनिज्म तैयार करें जिससे सभी कॉलेजों में यूजीसी सहित अन्य मापदंडों की प्रभावी पालना सुनिश्चित हो।
उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित किया। pic.twitter.com/AvE3V98NEK— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 1, 2021
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से साझा की साथ ही उन्होंने बताया कि ‘राजस्थान लोक सेवा आयोग के माध्यम से कॉलेज शिक्षकों के करीब 1 हजार पदों पर चल रही भर्ती की प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाए. इसके अलावा नए जारी किए 1000 पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाएं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षा विभाग की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि उत्कृष्ट मानव संसाधन तैयार करने की दृष्टि से प्रदेश में युवाओं को गुणवत्तायुक्त उच्च शिक्षा मिले। इसके लिए अधिकारी सभी पुख्ता इंतेज़ाम करें, जो छात्रों के उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करते हो.
आपको बता दें इससे पहले राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 337 पदों के लिए निटिफिकेशन जारी किया था. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 दिसंबर 2021 है.