जम्मू कश्मीर. Rajouri Kadal area terrorist fire जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के राजौरी कदल इलाके में आतंकियों और पुलिसकर्मियों के बीच हुई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी को गोली लगी है. गोली लगने के बाद पुलिशकर्मी को घायल रूप में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सेना ने पिछले कुछ दिनों से आतंकियों के खिलाफ सर्च […]
जम्मू कश्मीर. Rajouri Kadal area terrorist fire जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के राजौरी कदल इलाके में आतंकियों और पुलिसकर्मियों के बीच हुई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी को गोली लगी है. गोली लगने के बाद पुलिशकर्मी को घायल रूप में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सेना ने पिछले कुछ दिनों से आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन को तेज कर दिया है, इसी वजह से आतंकियों ने बौखालहट में पुलिसकर्मियों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. जैसे-जैसे सर्दियों का मौसम करीब आ रहा है, ऐसे में आतंकी घुसपैठ ज़्यादा होती है, इस घुसपैठ को रोकने के लिए सेना ने अपने सभी इंतेज़ाम को ठोस कर लिया है और समय-समय पर सर्च ऑपरेशन को लीड कर रही है.
महीने में 3 से ज़्यादा बार आतंकी हमले
इससे पहले 17 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकियों के द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में सेना के 2 जवान समेत 1 स्थानीय नागरिक घायल हो गए थे. आतंकियों ने 14 नवंबर को श्रीनगर के नवाकदल इलाके में पुलिस दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. इस हमले पर एक अधिकारी ने बताया कि नवाकदल के जमालता इलाके में शाम को आतंकवादियों ने पुलिस दल पर अंधाधुंध गोलियां चलायीं जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. इस महीने के शुरुआत में 10 नवंबर को आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका था, जिसमें एक जवान और एक नागरिक घायल हो गया था. ख़बरों के मुताबिक घायल जवान छुट्टी पर था.