Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘KBC 13’ के मंच पर जया ने खोली अमिताभ बच्चन की पोल,बेटी और नातिन के साथ मिलकर खींची बिग बी टांग

‘KBC 13’ के मंच पर जया ने खोली अमिताभ बच्चन की पोल,बेटी और नातिन के साथ मिलकर खींची बिग बी टांग

महाराष्ट्र. KBC 13 सोनी टीवी का पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 1000वें एपिसोड में अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता और नातिन नव्या नवेली नंदा हॉट सीट पर नज़र आएँगी। हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का एक प्रोमो सामने आया है जिसमे जया बच्चन अपने पति अमिताभ बच्चन की शिकायत करती हुई नज़र आयीं। […]

Advertisement
KBC 13
  • December 1, 2021 5:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

महाराष्ट्र. KBC 13 सोनी टीवी का पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 1000वें एपिसोड में अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता और नातिन नव्या नवेली नंदा हॉट सीट पर नज़र आएँगी। हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का एक प्रोमो सामने आया है जिसमे जया बच्चन अपने पति अमिताभ बच्चन की शिकायत करती हुई नज़र आयीं।

अमिताभ बच्चन की खींची टांग

सोनी टीवी द्वारा शेयर किये गए प्रोमो से साफ़ तौर पर पता चलता है कि अमिताभ बच्चन कि बीवी, बेटी और नातिन मिल कर खूब टांग खिचाई करेंगे। वीडियो में जया बच्चन अपने पति कि शिकायत करती हुई कहती हैं ‘आप इनको फ़ोन करिये, ये कभी फ़ोन उठाते नहीं’ यह सुनते ही अमिताभ बच्चन कहते है ‘अरे इंटेरेट नहीं है तो हम क्या करें?’ तभी श्वेता अपनी माँ का पक्ष लेते हुए कहती हैं ‘सोशल मीडिया पर फोटो लगाते हैं, ट्वीट करते हैं’ तभी अमिताभ की नातिन नव्या नवेली बोल पड़ती हैं ‘जब नानी पार्लर से आती हैं तब आप कहते है अच्छी लग रही हैं, एक्चुअली अच्छी लगती हैं या झूठ बोल रहे होते है हमें?’

सवालों से घिरे अमिताभ बच्चन

यह सुनकर अमिताभ बच्चन नव्या का जवाब देने की बजाय सीधा जया बच्चन से कहते हैं ‘जया कितनी अच्छी लग रही हैं आप’ जिसका कहती हैं ‘झूठ बोलते हुए आप बिलकुल अच्छे नहीं लगते’ और इतना सुनते ही नव्या नवेली और श्वेता ज़ोर-ज़ोर से ठहाके लगा कर हंसने लगते हैं और अमिताभ बच्चन परेशान हो कर कहते हैं ‘अरे यार’

मज़ेदार होने वाला है यह एपिसोड

सोनी टीवी के ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘कौन बनेगा का करोड़पति’ के 1000वें एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है जिसे देख कर लगता हैं कि यह एपिसोड बहुत मज़ेदार होने वाला है। इस बार हॉट सीट पर होगा अमिताभ बच्चन का परिवार लेकिन जवाब देने वाले होंगे खुद अमिताभ बच्चन। केबीसी के इस प्रोमो को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: 

Delhi: महिला को बर्बरता से पीटा, आप विधायक पर लगा हमला करवाने का आरोप

Manoj Bajpai Back To Mumbai With Family Spotted At Airport

 

Tags

Advertisement